सिकन्दरपुर/बलिया-30 जून। क्षेत्र के ग्राम सभा सिवान कला स्थित हजरत मखदूम शेख अब्दुल्लाह साहब का उर्से पाक 1 जुलाई दिन शोमवार को दोपहर बाद मनाया जाएगा।
इसकी जानकारी सिवान कला गांव निवासी मास्टर फैसल अजीज साहब ने देते हुए बतलाया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी हजरत मखदूम शेख अब्दुल्ला साहब के आस्ताने पर उर्सेपाक मनाया जाएगा ।
जिसकी तैयारी पूरी जोरों-शोर से चल रही हैं।
उन्होंने बतलाया की उर्से पाक के मौके पर पर दूर-दूर तथा आस पास के क्षेत्रों से भारी संख्या में जायरीन शिरकत फरमाएंगे उर्स पर उनके मानने वालों का जमावड़ा लगा सा रहता है। बाहर से भी काफी लोग आएंगे।
इस वर्ष भी जायरीन की तादाद बढ़ने की काफी सम्भावना हैं। जिसको देखते हुवे सारी तैयारियां कर ली गईं हैं। कुल व चादरपोशी दोपहर 2:30 बजे के बाद होगी।
इस उर्सेपाक की विशेषता ये है की फातिहा के लिए शीरनी के रूप में मीठी रोटी बड़ा दरवाजा स्थित उनके बंगले पर ही बनाई जाती है"तथा मखदूम साहब के बंगले पर बनी मीठी रोटी ही बड़े एहतराम के साथ जायरीन में बांटी जाती है।
0 Comments