Ticker

6/recent/ticker-posts

R.S कुशवाहा को वोट करके विजयी बनाइए आप के गांव और इस क्षेत्र की विकाश की जिम्मेदारी हमपे छोड़ दीजिए- मोहम्मद रिजवी


मोo.इमरान खान

सिकन्दरपुर, बलिया। 10 मई। पूर्व मंत्री रिजवी व आर एस कुशवाहा नें विधान सभा सिकन्दरपुर  के गांवो का दौरा करके गठबंधन के लिए वोट मंगा।

शुक्रवार को विधान सभा क्षेत्र के हर्नाटार
ग्रामसभा में जन सम्पर्क के दौरान  सभा को सम्बोधित करते हुवे पूर्व मंत्री रिजवी नें  कहा कि मेरे विधानसभा के ये आखरी छोर में पड़ने वाला गांव मेरे दिल के बहुत करीब से जुड़ा है।
कहा कि यहां के लोगो से मेरा गहरा रिश्ता है,चौपाल में पधारे लोगों से अपील किया कि आप 71 लोक सभा गठबंधन के प्रत्यासी R.S कुशवाहा को वोट करके विजयी बनाइए आप के गांव और इस क्षेत्र की विकाश की जिम्मेदारी हमपे छोड़ दीजिए।
उन्हों ने कहा कि जब R.S कुशवाहा को आप सदन में जिताकर भेजेंगे और गठबंधन की सरकार बन गई और ये मंत्री बन गए तो अपने इलाके में विकाश की नई कहानी लिखेगे।

पूरे कार्यक्रम के दौरान समाजवादी पार्टी के जिला सचिव  मदन राय, विधानसभा अध्यक्ष रामजी यादव पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधी नवानगर विवेक सिंह ,ब्लॉक अध्यक्ष सत्य प्रकाश पांडेय,जिला पंचायत के सदस्य शिवजी यादव त्यागी ,अनंत मिश्रा , हरिचंद सिंह , सुरेश सिंह, राज किशोर यादव,और सैकड़ो की संख्या में ग्राम पंचायत के महिला व बुजुर्ग मौजूद रहे। R.S कुशवाहा जी ने कार्यक्रम के आयोजन के लिए राजेश राय व टुनटुन का हार्दिक आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया।




   

Post a Comment

0 Comments