Ticker

6/recent/ticker-posts

पूर्व मंत्री रिजवी नें क्षेत्र भ्रमण कर गठबंधन प्रत्याशी RS कुशवाहा के लिए वोट मंगा


@इमरान खान

सिकन्दरपुर, बलिया। 9 मई। पूर्व मंत्री सपा सरकार व स्टार प्रचारक मोहम्मद जियाउद्दीन रिजवी ने गुरुवार को बघुडी ,हरदिया, करसी देवकली डुमरियाबोझ आदि आधा दर्जन से अधिक गांवों में सपा बसपा गठबंधन 71 लोक सभा के प्रत्याशी R.s कुशवाहा के लिए जन सम्पर्क कर वोट करने की अपील की उक्त अवसर पे समाजवादी पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष रामजी यादव, पूर्व ब्लाक प्रमुख विवेक सिंह,सत्य प्रकाश पांडेय ब्लाक अध्यक्ष सपा, सुरेश सिंह, हरिचरण सिंह, चंद्रमा यादव सीपी, राजेश राय टुनटुन , ताज अहमद आदी लोग मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments