Ticker

6/recent/ticker-posts

शिक्षा ही सामाजिक प्रगति का मूल आधार है - सेराज अहमद क़ुरैशी






दृढ़ इच्छाशक्ति और एकाग्रचित मन से ही बडे से बडा लक्ष्य, उद्देश्य को सफलता पूर्वक प्राप्त किया जा सकता हैं-अभिषेक पाण्डेय

बेलीपार, गोरखपुर, उत्तर प्रदेश। देव मेमोरियल पब्लिक स्कूल, बेलीपार के 17वें स्थापन दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि वी एन बालाजी ग्रुप के एम डी अभिषेक पाण्डेय ने उपस्थित अभिभावकों, शिक्षकों और बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि इंसान कभी असफल नही होता असफल तो उसकी कोशिशें होती है।  लेकिन निरंतर प्रयास के बाद अंततः सफलता हासिल होती है। दृढ़ इच्छाशक्ति और एकाग्रचित मन से ही बड़े से बड़े लक्ष्य, उद्देश्य को सफलता पूर्वक प्राप्त किया जा सकता है। सिग्नेचर को आटोग्राफ में बदलकर ही व्यक्ति महान बनता है। 

        विशिष्ट अतिथि इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सेराज अहमद कुरैशी ने कहा कि  शिक्षा ही सामाजिक प्रगति का मूल आधार है । समाज के प्रत्येक व्यक्ति में भगवान व शैतान दोनों होता है।यह सब उस पर निर्भर करता है कि वह अपने किस रूप को उजागर करे।जरुरत है हम अपने बच्चों को वह फूल बनाए जो समाज के काम आ सके।बच्चे की सफलता में माता पिता व विद्यालय की भूमिका अहम होती है ।

     इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि व अन्य अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।
कार्यक्रम का संचालन अन्नपूर्णा पाण्डेय व प्रतिमा यादव ने किया।
  इसके उपरांत मंचासीन अतिथियों का स्वागत बैच लगाकर एवं माल्यार्पण कर किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों ने स्वागत गीत,नाटक व नृत्य समेंत अनेकों रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। 

इस अवसर पर विद्यालय के पूर्व छात्र छात्राओं को बोर्ड परीक्षाओं में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले शिवांशु त्रिपाठी ,शौम्या मिश्रा, रूद्र प्रताप शुक्ला,शिव कुमार पाण्डेय,नीलांभुज त्रिपाठी, अमित निषाद, विकास पासवान, विनीत शर्मा, प्रद्युम्न शर्मा, श्रेया सिंह,ज्योति निषाद, शीतल निषाद, शशिकला जायसवाल, कनक पाण्डेय, रिचा पासवान, शशिकला यादव, नम्रता मोदवाल, शिवांगी यादव, शालू यादव को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
बेहतर शिक्षण व्यवस्था में काम करने के लिए विद्यालय के शिक्षक सूर्यकांत पाण्डेय, दीपक पाण्डेय,आदित्य पाण्डेय, अनपूर्णा पाण्डेय, जगदीश त्रिपाठी, रश्मि, सुषमा पाण्डेय,अनीता, राजेश,फणीस, आशा पासवान, प्रीति विश्वकर्मा, मांती निषाद, रूकमणी, अंशु साहनी, प्रतिमा यादव, कल्याणी शुक्ला, रोशनी, सपना पासवान को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार राजन राम त्रिपाठी(राष्ट्रीय सहारा), विजय मोदनवाल (राष्ट्रीय सहारा), बिपिन पाण्डेय (अमर उजाला) एंव देवव्रत पाण्डेय (वॉयस ऑफ लखनऊ) को निष्पक्ष एवं निर्भीक पत्रकारिता के लिए सम्मानित किया गया।
मंचासीन अतिथियों को भी विद्यालय प्रबंधक अवनीश त्रिपाठी द्वारा शाल ओढ़ा कर एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। 
विद्यालय के प्रबंधक अवनीश त्रिपाठी ने विद्यालय की उपल्बधियों बताने के साथ सभी आगंतुकों के प्रति आभार ज्ञापित किया।
इस अवसर पर विद्यालय के संस्थाध्यक्ष दुर्गा शंकर पाण्डेय, सर्वेश मिश्रा, दयानंद उपाध्याय ,सचिन चौधरी, विजय कुमार मोदवाल, विपिन पाण्डेय, देवव्रत, राम अाशीष, पूर्णजीत निषाद समेत बडी़ संख्या में अभिभावक और शिक्षक उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments