सिकन्दरपुर, बलिया 3 मई। तहसील क्षेत्र के एक दैनिक अखबार के पत्रकार सन्तोष कुमार शर्मा के बड़े पिता जी गोरख नाथ शर्मा(78) का शुक्रवार की सुब देहान्त हो गया वह लम्बे समय से बीमार चल रहे थे। सन्तोष कुमार शर्मा के बड़े पिताजी गोरख नाथ शर्मा (78) लम्बे समय से बीमार चल रहे थे जिनका इलाज वाराणसी के एक निजी अस्पताल से चल रहा था। शुक्रवार की सुबह लगभग बारह बजे उन्होंने शेखपुर स्थित पैतृक आवास पर आखरी सांसे लीं तथा इस दुनिया को अलविदा कह गए। उनकी मौत से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। शनिवार को सुबह उनका अंतिम संस्कार खरीद दरौली घाट पर होगा।
0 Comments