सिकन्दरपुर (बलिया)25 मई।लोकसभा चुनाव में भाजपा की ऐतिहासिक जीत पर क्षेत्र के जमुई चट्टी पर पार्टी के मण्डल प्रभारी मार्कण्डेय शर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाया।साथ ही लोगों में मिष्ठान्न का वितरण किया।इस अवसर पर मार्कण्डेय शर्मा ने कहा कि भाजपा की यह जीत जातिवाद ,क्षेत्रवाद , परिवारवाद एवं अन्याय केखिलाफ है ।यह जीत देश हित में नवजवानों के कल्याण हित,गरीबो,मजदूरों,मजबूरों,असहायों,महिलाओं, किसानों के विकास और सुरक्षा के प्रति है। इस जीत ने सिद्ध कर दिया है कि देश में अब जाति बाद ,परिवार बाद, क्षेत्र बाद नही चलेगा ।चलेगा तो सिर्फ विकासवाद और देश का सम्मानवाद । इस जीत का पूरा श्रेय माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जाता है जिनके के नेतृत्व में भारत समूचे बिश्व में परचम लहरा रहा है। माननीय प्रधानमंत्री जी से मेरा अनुरोध है कि आपने चुनाव के दौरान जो भी वादा किया है उसे पूरा करेंगे। जिससे जनता फिर 2024 में आशिर्वाद दे सके इस अवसर पर जे0पी यादव,फुलेश्वर यादव,नन्दलाल गोंड,बृजमोहन राय, प्रेमचंद निषाद ,विनय पाठक,ज्ञानचंद कनोजिया,सुनील ठाकुर,सोनू राजभर, कामेश्वर गोंड,सन्तोष वर्मा,श्याम विहारी शर्मा आदि मौजूद रहे।
0 Comments