Ticker

6/recent/ticker-posts

फिरका परस्त ताकतों को रोकने के लिए गठबंधन प्रत्याशी आर एस कुशवाहा को वोट दें-मोहम्मद रिजवी


@इमरान खान

सिकन्दरपुर, बलिया। 17 मई। क्षेत्र के ग्राम पंचायत सिवान कला स्थित कदम चौराहा पर गठबंधन के प्रत्याशी आर एस कुशवाहा के समर्थन में एक जनसभा का आयोजन किया गया।

जिस के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री जियाउद्दीन रिजवी  एवं विशिष्ट अतिथि छोटे लाल राजभर पूर्व विधायक थे।
बैठक को संबोधित करते हुए मुख्यतिथि पूर्व मंत्री जियाउद्दीन रिजवी ने ग्राम पंचायत सिवान कला के लोगों से तरक्की और खुशहाली के लिए फिरका परस ताकतों को रोकने के लिए 71 लोक सभा सलेमपुर के गठबंधन के प्रत्याशी आर एस कुशवाहा को 19 तारीख को हाथी निशान के सामने का बटन दबाकर वोट देकर भारी मतों से जीत दिलाने की अपील की, साथ ही साथ उन्हों  ने कहा की जो काम हमारे कार्यकाल में अधूरे रह गए हैं। उन सभी कामों को आर एस कुशवाहा के जीतने के बाद  आगे बढ़ाया जाएगा। कहा कि आप सब लोग एक होकर जाति धर्म से ऊपर उठकर मोदी और योगी की सरकार में हो रहे उत्पीड़न के खिलाफ मतदान करें।

उन्हों नें कहा कि गठबन्धन के प्रत्यासी आर एस कुशवाहा को मैं जानता हूं ये बहुत ही ईमानदार आदमी हैं तथा इनके खिलाफ कोई भी आपराधिक मामला नहीं है।
ये सांसद बनेंगे तो क्षेत्र का विकाश होगा।

कार्यक्रम में उपस्थित रामजी यादव विधानसभा अध्यक्ष गुरुज लाल  राजभर मुन्नी लाल यादव रवि यादव जिला पंचायत सदस्य दिग्विजय सिंह क्षेत्र पंचायत सदस्य सिवान कला सत्येंद्र शर्मा सत्य प्रकाश यादव तारीक अजीज उपस्थित रहे।
 बैठक की अध्यक्षता लल्लन राम कनौजिया एवं संचालक संतोष कुमार यादव ने किया



Post a Comment

0 Comments