Ticker

6/recent/ticker-posts

पूर्व मंत्री मोहम्मद रिजवी को आला कमान द्वारा स्टार प्रचारक बनाए जानें पर सपा बसपा कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल ,दी बधाई


@इमरान खान

बलिया। उo.प्रo। 3 मई। बलिया जिले के सिकन्दरपुर तहसील क्षेत्र के सिवानकला गांव निवासी व समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री मोहम्मद जियाउद्दीन रिजवी को आला कमान द्वारा चुनाव प्रचार के लिए स्टार प्रचारक बनाए जाने पर उनके पूरे क्षेत्र के कार्यकर्ताओं में खुशी व्याप्त है। वहीं समाजवादी पार्टी तथा बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि सपा मुखिया ने हमारे क्षेत्र का मान सम्मान बढ़ाया है। निश्चित ही पूर्व मंत्री मोहम्मद जियाउद्दीन रिजवी के नेतृत्व में पार्टी के अधिकारों को तथा उद्देश्यों को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा। वहीं उनके गांव सिवानकला में भी ग्राम वासियों में खुशी व्याप्त है।

इस अवसर पर भीष्म यादव,तारीक अज़ीज़ (गुल्लू),राम जी यादव,अनन्त मिश्रा,डॉक्टर मदन राय ,फैजी अंसारी,जितेश कुमार वर्मा,रोहित वर्मा,सादिक अज़ीज़,फैसल अज़ीज़,दानिश उमर,खुर्शीद आलम आदि लोगों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को धन्यवाद किया तथा विशेष तौर पर मोहम्मद रिज़वी को बधाई दिया।

Post a Comment

0 Comments