Ticker

6/recent/ticker-posts

सिग्मा इंस्टिट्यूट के हाई स्कूल व इंटरमीडिएट के उत्तीर्ण हुए सभी छात्र-छात्राओं को प्रबंधक सचिन कुमार ने दी बधाई



@इमरान खान
सिकन्दरपुर, बलिया।2 मई। नगर के निकट सेंट्रल बैंक स्थित सिग्मा इंस्टीट्यूट के हाई स्कूल व इंटरमीडिएट के छात्र छात्राओं का रिजल्ट शतप्रतिशत आने पर इंस्टीट्यूट के अध्यापको ने परीक्षा में उत्तीर्ण छात्र छात्राओं को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। वही मिठाई खिलाकर उन्हें शुभकामना भी दिया।




ज्ञात हो कि इस वर्ष हाई स्कूल में श्रेया गुप्ता पुत्री संजय गुप्ता ने सर्वाधिक 86%अंक ,पूजा प्रजापति ने 83% ,रिया राय ने 82%,आंकाक्षा राय ने 82%,आंकाक्षा पाण्डेय ने 78% ,आशीष यादव ने 77 % 
जबकि इंटरमीडिएट में अमन अशफ़ाक़ ने सर्वाधिक 81% ,दीपक कुमार ने 78% ,अंजली शर्मा ने 77% ,अंजली पांडेय ने 77% ,किरन रावत ने 76% अंक प्राप्त किया।
इस अवसर पर सिग्मा इंस्टीट्यूट के प्रबंधक सचिन कुमार ने बतलाया कि इस वर्ष हाईस्कूल और इंटर दोनों मिलाकर 105 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दिया था वह सभी छात्र छात्राएं पास भी हुए हैं ।
उन्होंने बताया कि मैं इस सफलता का श्रेय हमार कोचिंग के सभी अध्यापकों को जाता है जिन्होंने बहुत मेहनत और लगन से सभी छात्र-छात्राओं को पढ़ाया तथा इस काबिल बनाया जो आज दिख भी रहा है कि सभी 105 के 105 बच्चे परीक्षा  में उत्तीर्ण हुए है तथा बच्चों ने भी बहुत मेहनत और लगन से पढ़ाई करते हुए परीक्षा को पास किया तथा हमारे इंस्टीट्यूट का मान बढ़ाया है।

सभी अध्यापकों ने कहा की हमारे कोचिंग का पढ़ाया हुआ एक भी बच्चा फेल नहीं हुआ बच्चे इसी तरह से मेहनत करें और आगे बढे और हमारे कोचिंग का मान बढ़ाएं हम उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं


अध्यापकों ने सिग्मा इंस्टिट्यूट के सभी छात्र छात्राओ के उज्जवल भविष्य की कामना की ।



Post a Comment

0 Comments