Ticker

6/recent/ticker-posts

गुड्डू मलिक ने विभिन्न गांवों का दौरा कर अपने स्वजातीय बंधुओं से गठबंधन प्रत्याशी को वोट देने के लिए किया अपील


@इमरान खान

सिकन्दरपुर, बलिया। 9मई। बसपा जिला प्रभारी ने विभिन्न गांवों का दौरा कर 71 लोक सभा प्रत्यासी के लिए अपने स्वजातीय समाज के लोगों से वोट मंगा।

बहुजन समाज पार्टी के जिला प्रभारी गुड्डू मलिक ने बुधवार को भागीपुर,अजउर, अजनेरा, हथौंज,बलुपुर,मुस्तफा बाद,माथा पार समेत आधा दर्जन से अधिक गांवो का भ्रमण कर अपने सजातीय भाइयों से अपील किया कि आगामी 19 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव में रोजा रहते हुए 71 लोकसभा के गठबंधन प्रत्याशी आर एस कुशवाहा को वोट देकर भारी मतों से जीत दर्ज कराना है तथा केंद्र में गठबंधन की सरकार बनवाना है।

कहा कि इस बार चुनाव रमजान में पड़ा है मगर हमें इसकी चिंता नहीं करनी है चुनाव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना है सिर्फ एक दिन वह भी कुछ घंटों के लिए थोड़ी परेशानी होगी मगर वोट अपना जरूर देना है और घर की महिलाओं से भी यह अपील करना है की ज्यादा से ज्यादा संख्या में जाकर 71 लोकसभा के हमारे सपा बसपा गठबंधन के प्रत्यासी को वोट देकर विजई बनाना है।

पूरे भ्रमण के दौरान तौकीर खान, अजीत बबलू, अंजय लड्डू ,साजिद खान,सुरेश कुमार आदि लोग मौजूद रहे

Post a Comment

0 Comments