Ticker

6/recent/ticker-posts

आज से शुरू होगी जन्नती मस्जिद में नमाज व खतम तरावी





सिकन्दरपुर, बलिया। 6मई।  जन्नती मस्जिद में आज से नमाज और तरावी का इंतजाम किया गया है।

नगर के मोहल्ला मिल्की स्थित जन्नती मस्ज़िद के तामीर का काम पूरा हो चुका है। जिसमें आज (शोमवार) से असर की नमाज अदा की जाएगी ततपश्चात मिलाद व फातिहा पढ़ा जाएगा। और एशा के टाइम से पूरे रमज़ान के महीने की खतम तरावी भी पढ़ाई जाएगी। नमाज दारुलउलूम सरकारे आसी के प्रिंसिपल लतीफी साहब द्वारा पढ़ाया जाएगा तथा तकरीर मौलाना सज्जाद अहमद रसीदी करेंगे।

Post a Comment

0 Comments