Ticker

6/recent/ticker-posts

साइकिल मोटर साइकिल की टक्कर में दोनों सवार गम्भीर रूप से घायल



सिकन्दरपुर, बलिया। 17मई। नगरा मार्ग के बनहरा मोड़ पर साइकिल और मोटर साइकिल की टक्कर में तीन सवार में से दो घायल हो गए जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।

गुरुवार की रात को रजिंदर राम (60) निवासी चक भड़िकरा अपने 12 वर्सिय पुत्र गोलू को लेकर साइकिल द्वारा समीप के बहरा गांव में मांगलिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने जा रहे थे वे जैसे ही बहरा मोड़ पर पहुंचे ही थे कि सिकन्दरपुर की तरफ तेज गति से जा रहे बाईक सवार अमित राजभर (18)पुत्र शम्भू राजभर निवासी बिहरा से टक्कर हो गई जिज़में दोनों सवार गिर पड़े तथा गम्भीर रूप से घायल हो गए जबकि गोलू (12) बाल बाल बच गया । मौके पर जुटे स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकन्दरपुर भेजवाया जहाँ पर प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने दोनों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

अमित राजभर (18) निवासी बिहरा जो अपने रिश्तेदारी रामपुर में किसी के घायल होने पर पुछारे में आया था जहां से वो किसी को लेने के लिए सिकन्दरपुर जा रहा था तभी ये घटना हो गई।

Post a Comment

0 Comments