सिकंदरपुर बलिया 16 मई। क्षेत्र के बलिया मार्ग पर घुरीबाबा के टोला के समीप मैजिक व बाइक की आमने-सामने की टक्कर में दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। थाना क्षेत्र के हाथौंज गांव निवासी चितरंजन राय (50) व लिलकर गांव निवासी नवनीत राय (30) गुरुवार की सांय एक ही बाइक से हथौंज गांव में किसी काम से जा रहे थे। वे जैसे ही घुरी बाबा के टोला के समीप पहुंचे कि बलिया के तरफ से तेज गति से आ रही मैजिक से बाइक की टक्कर हो गई, जिससे मैजिक सड़क के किनारे गड्ढे में चली गई, जबकि बाइक सवार दोनों व्यक्ति वहीं गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर जुटे राहगीरों ने तत्काल दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने दोनों की गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। जबकि सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मैजिक के ड्राइवर को हिरासत में ले लिया।
0 Comments