सिकन्दरपुर, बलिया। उo.प्रo। 5मई। समाजवादी पार्टी की सरकार में मंत्री रहे सपा के स्टार प्रचारक मो.रिजवी महागठबंधन प्रत्याशी आर.एस.कुशवाहा के पक्ष में नुक्कड़ सभा के माध्यम से रविवार को सुबह नगर में पहुंचे।
महागठबंधन के प्रत्यासी के पक्ष में चुनाव प्रचार के लिए आये पूर्व मंत्री रिज़वी ने भाजपा सरकार पर जमकर प्रहार किए। कहा कि केंद्र की मोदी व यूपी की योगी सरकार हर मुद्दे पर पूरी तरह से फेल हो चुकी है और उनके पास जनता से वोट मांगने के लिए कोई मुद्दा नही बचा है। ये लोग झूठ बोल कर सत्ता में आ गए किया कुछ भी नहीं।
कहा कि 2014 में चुनाव के दौरान भाजपा ने अपने जारी किये गए घोषणापत्र में से किसी भी एक वादे को पूरा नही किया है और 2014 के घोषणापत्र के बाद एक बार फिर भाजपा ने लोगों को सपनों की दुनिया मे ले जाने का वादा कर डाला है जो कभी पूरे नही होने वाले है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में बेरोजगारी बढ़ी है इसलिए भाजपा बेरोजगारी व जनता के लिए जरूरी मुद्दों पर बात करने से बच रही है। कहा कि लोकसभा चुनावों में भाजपा को उत्तर प्रदेश में करारी शिकस्त मिलेगी और महागठबंधन यूपी में ऐतिहासिक विजय हासिल करेगा।
उन्हों ने कहा कि हमारे प्रत्यासी आर एस कुशवाहा एक ईमानदार व्यक्ति हैं इनका कोई भी आपराधिक रिकार्ड नहीं है। चुनाव जितनें के बाद पहले फंड से ही नगर के विकाश कार्य की शुरुवात होगी जिसपर सहमती बनाते हुवे आर एस कुशवाहा ने कहा कि आप लोग निश्चिंत रहें
हम यह वादा करते हैं कि चुनाव जीतने के बाद रिजवी साहब के कहे मुताबिक पहले फंड से ही नगर में सड़क नाली व बिजली की तार की जो आपकी समस्याएं हैं उनको दूर किया जाएगा। रिजवी साहब की जुबान खाली नहीं जाएगी मेरा यह वादा है।
इस दौरान प्रत्याशी आर.एस. कुशवाहा भी मौजूद रहे। पूर्व मंत्री ने आर.एस.कुशवाहा की जीत को सुनिश्चित बताया। तथा आर एस कुशवाहा को माला पहनाते हुवे लोगों से कहा कि आपकी तरफ से मैं इनको आज ही विजय माला पहना देता हूँ बाकी का काम आप लोग वोट देकर पूरा कर देंगे हमारी जीत पक्की है ।
0 Comments