Ticker

6/recent/ticker-posts

ईद के मद्देनजर पीस कमेटी की हुई बैठक में आम जन द्वारा उठाए गए कई गम्भीर मुद्दे, उपजिलाधिकारी ने समस्याओं के समाधान का लोगों को दिया भरोसा




सिकन्दरपुर, बलिया। 29मई। ईद के मद्देनजर बुधवार की शाम को उपजिलाधिकारी राजेश कुमार यादव की अध्यक्षता में पीस कमेटी की एक बैठक स्थानीय चौकी प्रांगण में हुई।

 इसमें साफसफाई, पानी और बिजली की अपर्याप्त सप्लाई पर जनप्रतिनिधियों और जनता ने रोष जाहिर किया। बैठक में उपजिलाधिकारी राजेश कुमार यादव ने कहा कि त्योहारों को संजीदगी से मनाएं। किसी को कोई समस्या है तो सीधे पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों से बात करे। धार्मिक उन्माद फैलाने वाले और अफवाहें फैलाकर राजनीति करने वाले शरारती तत्वों पर पुलिस अधिकारियों को पैनी नजर रखने के निर्देश दिए। कहा कि सिकन्दरपुर में ईद का पर्व सभी हिंदू मुसलिम भाई मिलकर मनाते हैं। साथ ही सांप्रदायिक सौहार्द भी यहां अच्छा रहता है। उन्होंने कहा कि बिना नागरिक सहयोग के पुलिस की कार्यप्रणाली अधूरी है पुलिस हर आम आदमी की सुरक्षा के लिए कृत संकल्पित है। कहा कि हर क्षेत्र में पानी, बिजली और सफाई की व्यवस्था कराने के लिए संबधित नगर पंचायत को निर्देश दिए गए हैं।

 नगरवासियों ने कहा कि नगर मेें बिजली की आंख मिचौनी से लोग बेहद नाराज हैं। यहां ईद पर्व पर बिजली कटौती रोकी जानी चाहिए। नालियों और मेन रास्तों की सफाई पर अधिक ध्यान देने की जरूरत है। इस पर जिलाधिकारी ने संबंधित विभाग के अधिकारियों व नगर पंचायत को सख्त निर्देश दिया कि नगर में साफ सफाई की समुचित व्यवस्था रहे वहीं बिजली विभाग के जेई के अनुपस्थित रहने के कारण उन्होंने बिजली विभाग के कर्मचारी को बिजली व्यवस्था दुरुस्त रखने का निर्देश  दिया। 
बैठक में मौजूद आम जन ने शुगर पालकों पर लगाम लगाने को कहा जिस पर उपजिलाधिकारी नें कड़ा रुख अपनाते हुवे शुगर पलकों को निर्देशित करनें का चौकी सिकन्दरपुर को आदेश दिया कि शुगर पलकों को चौकी पर बुलवाकर दिशा निर्देश दे दिया जाए।

आमजन के द्वारा अतिक्रमण को  हटवाने की बात कही गई जिसपर कड़ा रुख अपनाते हुवे उपजिलाधकारी ने जल्द से जल्द नगर में फैले अतिक्रमण को हटवाने का आस्वासन दिया और उन्होंने कहा नाले के बाहर फैले अतिक्रमण को हटवाकर वहां अतिक्रमण फैलाने वाले अतिक्रमणकारियों पर सख्त कार्यवाही कर जुर्माना भी लगेगा।

बैठक को संचालित कर रहे sho राम सिंह नें कहा कि जनता की समस्या हमारी समस्या है। तथा उस समस्या को दूर करना हमारी प्रथम प्राथमिकता है आपको किसी भी प्रकार की कोई भी समस्या आती है तो हमें अवगत कराएं हमारे तरफ से तुरंत उस समस्या का समाधान हर स्तर से किया जाएगा इसके लिए आप लोग निश्चिंत रहें तथा आपस में मिलजुल कर त्योहार को मनाएं तथा आपसी सद्भाव की मिसाल पेश करें हम और हमारी पूरी फोर्स आपके लिए हर समय सेवा में किसी भी समय हाजिर है।

इस पूरे कार्यक्रम का आयोजन चौकी प्रभारी के गैर मौजूदगी में कांस्टेबल मनोज कुमार यादव व उनके सहयोगीयों द्वारा किया गया था।

बैठक में मुख्य रूप से चेयरमैन डॉक्टर रविंद्र वर्मा, पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि प्रयाग चौहान, पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि संजय जयसवाल, भिष्म यादव, राजू तुरहा, खुर्शीद अहमद, फैज अंसारी, मुन्ना हाशमी, लालबचन प्रजापति, लाल बचन शर्मा, वीरा यादव , अहमद बाबू, मास्टर एनुलहक, नज़रुल बारी, इलियास,राजनाथ,मुन्ना,डॉक्टर उमेश चंद,फैजी अंसारी,वीरा यादव आदि लोग मौजूद रहे।


Post a Comment

0 Comments