सिकन्दरपुर में दुर्घटनाओं का केंद्र बना नगरा मोड़ चौराहा
सिकन्दरपुर, बलिया। 10 मई। सड़क किनारे हो रहे वाटर सप्लाई के रिसाव को रोकने के लिए खोद गया गड्ढा दुर्घटनाओं का केंद्र बिंदु बना हुआ है। जिससे स्थानीय लोगों नगर पंचायत के खिलाफ आक्रोषित हैं।
नगर के नगरा मोड़ चौराहे पर तकरीबन हफ्ते दिन पहले पुराने नगर कार्यालय की तरफ जाने वाली मुख्य मार्ग के किनारे वाटर सप्लाई रिसाव को ठीक करने के लिए नगर प्रशासन द्वारा JCB मंगाकर दो तीन गड्ढे खुदवाकर छोड़ दिया गया है जिसके कारण गड्ढों के भर जाने के बाद पानी का बहाओ सड़क किनारे से हो रहा है।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि नगर पंचायत के लोग जिस दिन से गड्ढा खोदवाकर गए हैं उस दिन के बाद नगर पंचायत का कोई भी कर्मचारी अपना मुंह तक दिखानें नहीं आया।
लोगों का कहना है कि अभी तक इस गड्ढे में 30 से 35 आने जाने वाले राहगीर गिर चुके हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि दो तीन दिन पहले हैं पास के जूनियर हाई स्कूल के दो तीन बच्चे भी छुट्टी से घर वापस जाते समय गिर गए थे जिनको समय रहते गड्ढे से बाहर निकाल लिया गया जिससे उनकी जान बच सकी।
इनसेट- नगर में इसतरह की कई समस्याएं है कहीं नलियां जाम हैं कहीं सड़के टूटी पड़ी है कहीं पर वाटर कनेक्शन करके गड्ढों को सिर्फ मिट्टी डाल दी गई है उनको सीमेंट से बराबर नहीं किया गया है साफ सफाई की व्यवस्था अपनी दैनीयवस्था में है। LED लाईट के लिए किनारे खोदा गया पूरा रास्ता सिर्फ मिट्टी भरकर छोड़ दिया गया है। जनरेटर द्वारा जलाई जा रही LED लाईट के भी जलने का कोई टाईम टेबल नहीं है।
0 Comments