पत्रकारों ने दिया कौमी एकजहती का संदेश मिलकर किया इफ़्तार।
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।
इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के तत्वावधान में गाज़ी रौज़ा स्थित कार्यालय पर रोज़ा इफ़्तार पार्टी शनिवार को हुई। इस मौके पर मुस्लिमों के साथ हिन्दु भाइयों ने रोज़ा इफ्तार कर एकता की मिसाल कायम की। बड़ी संख्या में पत्रकारों ने शिरकत की। इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सेराज अहमद कुरैशी ने कहा कि नबी-ए-करीम हज़रत मोहम्मद सल्लल्लाहो अलैहि वसल्लम ने फरमाया अल्लाह का इरशाद है कि रोज़ा खास मेरे लिये है और इसका बदला में खुद दूंगा। रोजे़दार के गुनाह धुल जाते है। रोज़ा देाजख की आग से बचने की ढ़ाल है। नबी-ए-करीम ने फरमाया कि रोज़ेदार का खाना पीना हत्ता कि सोया रहना भी इबादत है और सांस लेना तस्बीह है। रोज़ादार की दुआ कुबूल होती है। इफ़्तार मे अहले वतन में अमन चैन के लिए भी दुआ की गयी। इफ़्तार में डॉ. अतीक अहमद, सैय्यद फरहान अहमद,डॉ. शकील अहमद, डॉ. इरशाद अहमद, मो.अहमद खान,दीपक त्रिपाठी, अवनीश त्रिपाठी, विजय मोदवाल, मो.आज़ाद, शमीम डायमंड, सुभाष गुप्ता, मोईन सिद्दीकी, अजय गिरी, सुरेन्द्र कुमार सिंह, सतीश मणि त्रिपाठी, वजीहउद्दीन, श्रवण गुप्ता,सतीश चन्द, नवेद आलम, मो. आज़म, मो. फैजान,रफ़ी अहमद अंसारी, अंशुल वर्मा, जाकिर अली, मकसूद अहमद , रफीक अहमद, जुबेर आलम, विवेक श्रीवास्तव, अब्दुल कादिर, मो. परवेज़ अख्तर, मेराज अहमद, मुख्तार अहमद कुरैशी, मो. रज़ा, अमरजीत साहनी, सूरज कुमार, दानिश कमाल, अवधेश श्रीवास्तव,मुद्स्सिर हुसैन, सुनील भारती, डॉ. वेद प्रकाश निषाद आदि उपस्थित रहें।
0 Comments