सिकन्दरपुर,बलिया। 6मई। थाना क्षेत्र के चक्खा में रविवार की शाम शॉर्ट सर्किट से लगी आग से रिहाई सी झोपड़ी सहित उसमें रखा सब सामान जलकर राख हो गया पंचक निवासी राजेंद्र राजभर उर्फ सिपाही राजभर की झोपड़ी में शाम को अचानक साहब सर्किट हुई जिससे कि उस से निकली चिंगारी ने झोपड़ी को पकड़ लिया झोपड़ी में आग पकड़ लिया अभी वहां मौजूद लोग कुछ समझ पाते कि आप तेज गति से धू-धू कर जलने लगा मौके पर जूते लोगों ने किसी तरह से आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन वो सफल नहीं हो सके तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया था और पूरे झुपड़ी को जलाकर राख कर दिया झोपड़ी में रखा हुआ दो चौकी साइकिल गेहूं कपड़े आदि जलकर राख हो गए।
0 Comments