सिकन्दरपुर, बलिया। 21मई। सैयद मिन्हाज़ुद्दीन अजमली की अहलिया(पत्नी)की असमय मौत से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर।
नगर के मोहल्ला बड्ढा निवासी दरगाह शाहवली कादरी के सज्जादा नशीं सैयद मिन्हाज़ुद्दीन अजमली की अहलिया(पत्नी) की आज सुबह 7 बजे उनके पैतृक आवास पर मृत्यु हो गई।वो पिछले दो महीने से बीमार चल रही थीं। आज उन्हों ने अंतिम सांसे ली तथा इस दुनिया को अलविदा कर गईं।
उनकी मृत्यु की खबर सुनकर पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। लोगों को यह विश्वास ही नहीं हो रहा। सुबह से ही सैयद मिन्हाज़ुद्दीन अजमली के आवास पर उनके चाहनें वालों आना जाना लगा है।
बुधवार को सुबह 8 बजे मद्दन पर उनको सुपुर्दे खाक किया जाएगा। इस अवसर पर हजारों की संख्या में उनके जानने वालों की आने की आशंका है।
0 Comments