सिकन्दरपुर, बलिया।16मई। छत पे सो रहा बालक नीचे गिरने से गम्भीर रूप से घायल हो गया जिसका ईलाज स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। थाना क्षेत्र के भाटी गांव निवासी उधातम राजभर का 11 वर्षीय पुत्र सुखारी राजभर बुधवार की शाम को भोजन करके छत पे जाकर सो गया । देर रात को जब उसकी मां छत पे पहुंची तो बिना बिस्तर के सोता हुवा देख कर उसे नींद से जगाकर छत पर बिस्तर लगानें लगी इतनें में सुखारी खड़े खड़े नींद की अवस्था में छत से नीचे गिर पड़ा घटना के बाद सुखारी की मां चीख पुकार करनें लगी चीख पुकार की आवाज सुनकर घर के अन्य सदस्यों ने दौड़कर सुखारी राजभर को उठाया तथा घायल वस्था में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकन्दरपुर ले आए जहां पर उसका इलाज चल रहा है। परिजनों के अनुसार छत के किनारे रेलिंग नहीं होने के कारण ही ये घटना हो गई।
0 Comments