Ticker

6/recent/ticker-posts

डॉक्टर अर्पित कुशवाहा ने नगर भ्रमण कर गठबन्धन प्रत्यासी के लिए वोट मांगा




@इमरान खान

सिकन्दरपुर, बलिया।15 मई। अर्पित कुशवाहा ने नगर भ्रमण कर लोगों से सम्पर्क साध कर RS कुशवाहा के पक्ष में वोट करने की अपील की।




बुधवार की शाम को नगर के बस स्टेशन चौराहा,मोहल्ला गन्धी,सोनार पट्टी,उर्दु मार्केट,चौक बाजार आदि जगहों पर डॉक्टर अर्पित कुशवाहा के नेतृत्व में सपा,बसपा के कार्यकर्ताओं ने भ्रमन कर लोगों से सम्पर्क साधा ।तथा डॉक्टर अर्पित कुशवाहा नें अपनें पिता 71 लोक सभा सलेमपुर के सपा बसपा आरएलडी के गठबन्धन प्रत्यासी RS कुशवाहा को वोट करने के लिए अपील किया।
तथा यह विशेष तौर पर याद दिलाया  कि 71 लोक सभा मे वोट इस बार हाथी वाले बटन को दबा कर ही देना है साईकिल पर नहीं देना है। क्यों कि यहां पर गठबन्धन की तरफ से बहुजन समाज पार्टी चुनाव लड़ रही है। 
यहां पर साईकिल चुनाव निशान पर बटन नहीं दबाना है।


इस पूरे भ्रमण के दौरान विश्राम यादव, ओम नारायण गौतम,अर्पित कुशवाहा, जितेश कुमार वर्मा,निशान्त राज,संजीव कुमार वर्मा,अतुलेश यादव,अजीत कुमार पासवान,भूपेन्द्र यादव,प्रिंस कुमार यादव,धर्मेन्द्र प्रसाद गौड़, मयंक राय,  मोनू वर्मा,शिवजी पासवान, हरिंदर पासवान,मोनू पासवान,साधु यादव,रोहित कुमार वर्मा आदि सैकड़ों की संख्या में युवा मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments