@मो.इमरान खान सिकन्दरपुर, बलिया। 13मई। बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव ने सिकंदरपुर विधानसभा के दर्जन भर गांव में घूमकर जनसंपर्क के माध्यम से वोट मांग। सोमवार को बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव राम अचल राजभर ने काजीपुर नई बस्ती पुरुषोत्तम पट्टी समेत दर्जनभर गांवों में भ्रमण कर लोगों से जनसंपर्क किया। तथा आगामी 19 मई, को 71 लोक सभा सलेमपुर के गठबंधन प्रत्याशी आर एस कुशवाहा के लिए वोट करने के लिए अपील किया। पूरे जनसंपर्क के दौरान मिट्ठू राजभर जोन कोऑर्डिनेटर, सत्येंद्र राजभर प्रभारी प्रत्याशी सिकंदरपुर, डॉक्टर मदन राम, अजय कुमार भारती, शिवजी राजभर जिला संयोजक राजभर समाज, भीम राजभर, सियाराम शर्मा, सुग्रीम चौहान,स्वामीनाथ राजभर,हीरालाल राजभर प्रधान, सुनील गौतम,भोलानाथ वर्मा, घनश्याम सिंह जिला पंचायत सदस्य ,विजेंद्र सिंह जिला संयोजक क्षत्रिय समाज, चंदन यादव विधानसभा संयोजक यादव समाज समेत आदि कार्यकर्ता मौजूद है।
0 Comments