Ticker

6/recent/ticker-posts

अपने पिता के राजनीतिक जमीन को जन सम्पर्क के माध्यम से मजबूती दे रहे अर्पित कुशवाहा,बने लोगों की पहली पसंद





सिकन्दरपुर, बलिया।10 मई। शुक्रवार की शाम को युवाओं के पहली पसंद बन चुके अर्पित कुशवाहा ने थाना क्षेत्र के चेतन किशोर गांव मे  एक बैठक को संबोधित किया। अर्पित कुशवाहा के गांव में पहुंचते ही सैकड़ों की संख्या में युवा तथा गांव के बड़े बुजुर्ग इकट्ठा हो गए और उनको फूल माला पहनाकर जोर दार स्वागत किया।


इस अवसर पर अर्पित कुशवाहा ने कहा कि अगर हमारी सरकार आएगी  तो गरीबो को न्याय मिलेगा और बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिलेगा । उन्होने कहा की गठबंधन की सरकार बनेगी तो राजतन्त्र लागू हुगा। जन समस्याओं का समय से निदान होगा।
 कहा कि आप लोगों को इस बार यह विशेष ध्यान रखना है कि 71 लोक सभा क्षेत्र का गठबंधन का चुनाव निशान हाथी है और हाथी का बटन तब तक दबाये जब तक कि लाल बल्ब न जल जाये। और बीप की आवाज न आ जाये तब तक बटन दबाये रखें। 
अंत में अर्पित कुशवाहा नें आगामी 14 मई को हमारे दोनों पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन मायावती और अखिलेश यादव आ रहे आप लोग याद ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंच कर उनकी बातों को सुनें।


इस पर नोजवानो बड़े बुजुर्गों ने कहा की इस बार दो लाख से ढाई लाख वोटों से जीता दर्ज होगी।
 इस अवसर पर राघवेंद्र खरवार,लालबचन राम ,मन्दू ठाकुर, अशोक राम, राजेश कुमार, सतन राजभर ,नुरुल अहमद ,आदि लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments