Ticker

6/recent/ticker-posts

अज्ञात स्कोर्पियो के धक्के से बाइक सवार दो व्यक्ति घायल



सिकंदरपुर बलिया 1 मई। बेल्थरा मार्ग पर नवानगर चट्टी के समीप बाइक द्वारा भटनी बारात में जा रहे दो व्यक्तियों को सामने से आ रही स्कार्पियो ने धक्का मार दिया।


 जिससे दोनों गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। बहादुरपुर निवासी मुकेश खरवार (35) पुत्र परमात्मा खरवार व गुलशन शर्मा (30) पुत्र रमाकांत शर्मा बुधवार की शाम बाइक से अपने गांव से ही एक बारात में शामिल होने के लिए भटनी जा रहे थे। वे जैसे ही नवानगर चट्टी के समीप पहुंचे कि सामने से तेज गति से आ रही स्कार्पियो उन्हें धक्का मारते हुए निकल गई। जिससे वे वहीं गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर जुटे लोगों ने तत्काल दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर पहुंचाया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने दोनों को सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

Post a Comment

0 Comments