Ticker

6/recent/ticker-posts

BJP सांसद रविंद्र कुशवाहा ने दर्जनभर गांवों में किया नुक्कड़ सभा विधायक संजय यादव भी मौजूद रहे



सिकन्दरपुर, बलिया।भाजपा सांसद व लोकसभा सलेमपुर प्रत्याशी रविंद्र कुशवाहा ने विधानसभा सिकन्दरपुर के दर्जनों गांवों में नुक्कड़ सभा की। साथ ही लोगों ने भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील की। इस दौरान श्री कुशवाहा के साथ विधायक संजय यादव भी मौजूद रहे। लोगों को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि भाजपा सरकार भ्रष्टाचार मुक्त शासन कर रही है। यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा ने भ्रष्टाचार को जड़ से समाप्त करने का जो संकल्प लिया है उसे पूरा करने में हमें उनका सहयोग करना है। इस दौरान रजिंदर सिंह, भोला सिंह, अजित राय, ओपी यादव, शुभम सोनी, सुनिल कन्नौजिया, मारकण्डेय शर्मा, अशोक वर्मा आदि मौजूद रहे। बब्लू बहार ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। संचालन मंजय राय ने किया।

Post a Comment

0 Comments