【इमरान खान】 सिकन्दरपुर, बलिया। 5 मई। रविवार को सिकन्दरपुर विधानसभा के क्षेत्र के पंदह, किकोढा, कोथ, नरहनी, बस्तीबुजुर्ग आदि गांव में पूर्व मंत्री जियाउद्दीन रिजवी के नेतृत्व में जन सम्पर्क अभियान चलाया गया। इस जन सम्पर्क अभियान में महा गठबंधन के प्रत्याशी R. S कुशवाह के लिए नुक्कड़ सभा के माध्यम से मोहम्मद रिज़वी नें वोट मंगा और कहा कि हमारे गठबंधन के प्रत्यासी निहायत ही शरीफ किस्म के आदमीं हैं और इनका कोई अपराधिक रिकार्ड नहीं है। कहा कि आप एक ईमानदार व्यक्ति को चुनाव जिताकर संसद में भेजने जा रहे हैं। इनके जीतनें से सारे रुके पड़े काम पूरे किए जाएंगे। इस अवसर पर रामजी यादव, डॉ मदन राय, मुनिलाल यादव, विवेक सिंह , शिवजी यादव त्यागी ,भीष्म यादव सीपी यादव ।बसपा के रणजीत भारती, ओम नारयण गौतम भारतेन्दु चौबे। आदि लोग मुख्य रुप से मौजूद रहे।
0 Comments