Ticker

6/recent/ticker-posts

हज्जिन कबीरन जामा मस्जिद में दावते इफ्तार 16 रमजानुल मोबारक को



सिकन्दरपुर, बलिया। 21मई। हज्जिन कबीरन जामा मस्जिद में दावते इफ्तार 22 तारीख को रखा गया है इस दावते इफ्तार में समस्त क्षेत्रवासियों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में आने की अपील की गई है।

हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी नगर के ताज मार्केट स्थित हज्जिन कबीरन जामा मस्जिद मैं दिनांक 22 मई (16 रमजानुल मुबारक) दिन बुधवार की शाम को दावते इफ्तार का इंतज़ाम इस्लामिक जंत्री द्वारा तय समय पर रखा गया है। 
हज्जिन कबीरन मस्जिद में मस्ज़िद कमेंटी द्वारा हर वर्ष दावते इफ्तार का इंतज़ाम किया जाता है। इस वर्ष भी इफ्तार का इंतज़ाम किया गया है इसकी जानकारी देते हुवे आयोजकों नें समस्त नगरवासियों से अपील किया है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंच कर इस इफ्तार पार्टी में हिस्सा लेकर सवाब के हिस्सेदार बनें

Post a Comment

0 Comments