सिकन्दरपुर,बलिया। बहुजन समाज पार्टी एवं समाजवादी पार्टी की संयुक्त बैठक रविवार को डॉक्टर इस्तियाक की अध्यक्षता में सिकन्दरपुर चुनाव कार्यालय हुई । जिज़में विशेष तौर पर 14 मई को बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुश्री बहन कुमारी मायावती एवं सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव के बेल्थरा रोड आगमन पर दशा दिशा तय की गई।
इस अवसर पर डॉक्टर इस्तियाक नें कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों से यह अपील किया की बेल्थरा उभांव के सरजमीं पर दोनों राष्ट्रीय अध्यक्षों के एक साथ ऐतिहासिक आगमन होनें जा रहा है। कहा कि इस मौके पर सिकन्दरपुर पुर से ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंच कर बहन मायावती और श्री अखिलेश यादव जी के बातों को सुनें तथा इस ऐतिहासिक कार्यक्रम को और ऐतिहासिक बनाएं। जिसपर दोनों पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने हामी भरा और कहा कि हम इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचने का काम करेंगे। इस अवसर पर डॉक्टर सुएबुल इस्लाम,विनोद यादव,बदरुद्दीन खान, भागवत दास प्रेमी, नवसाद अली, गुड्डूमलिक,मोहम्मद ईशा,सुनील यादव,हरेंद्र पासवान,फिरोज खान आलमगीर खान,सुनील कुमार,सुनील वर्मा,सन्तोष वर्मा,विनय वर्मा,अरुण वर्मा,अंगद वर्मा,मदन चौहान,सुनील चैहान,गुरुजलाल राजभर,तौकीर खान,फारूक खान आदि सपा बसपा के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे। अध्यक्षता रणजीत भारती ने तथा संचालन ओम नरायण गौतम ने किया।
0 Comments