सिकन्दरपुर(बलिया)02अप्रैल।आदर्श नगरपंचायत के सभासदों के एक प्रतिनिधिमंडल ने टैक्सी स्टैंड के ठेका में हुवे अनियमितता को लेकर SDM व EO को सौंपा ज्ञापन। DM के पास भी जाएगा प्रतिनिधि मंडल।
नगर के सभासदों का एक प्रतिनिधिमंडल
मंगलवार की दोपहर को सभासद (वीरेंद्र) उर्फ वीरा यादव के नेतृत्व में उपजिलाधिकारी सिकन्दरपुर राजेश कुमार यादव व ई ओ सिकन्दरपुर,संजय कुमार राव से भेंट कर यहां के टैक्सी स्टैंड के ठेका में अनियमितता सम्बन्धी एक ज्ञापन उन्हें सौंपा।ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि टेक्सी स्टैंड का ठेका खुली बोली की बजाय गुप्त तरीका से कर दिया गया है।खुली बोली के माध्यम से ठेका देने की मांग की गई है। जबकि सभासदों के अनुसार टेक्सी ठेका की बात EO द्वारा अपनें संज्ञान में नहीं होनें की बात कही गई है।सभासद वीरेंद्र उर्फ (वीरा यादव)ने कहा है कि इस सम्बंध में DM व ADM को भी एक विज्ञप्ति प्रतिनिधि मंडल सौंपेगा।
प्रतिनिधिमंडल में मुमताज अहमद खान,इशरतजहां,नादिर अली,राहुल रावत,शबनम परवीन,वीरेंद्र यादव,राजनाथ यादव,सनवीर ख़ातून आदि सभासद शामिल थे।
0 Comments