Ticker

6/recent/ticker-posts

RSS गुरुकुल में अध्यापकों के कड़ी निगरानी में संपन्न कराया गया परिवेश परीक्षा



    @इमरान खान सिकन्दरपुर।बलिया। क्षेत्र के आर.एस.एस गुरुकुल अकादमी कठघरा बंशी बाजार के प्रांगण में रविवार को प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया। इस प्रवेश परीक्षा में कुल 307 बच्चों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। जिसमें 287 बच्चों ने प्रतिभाग किया।
यह प्रवेश परीक्षा विद्यालय के अध्यापकों के कड़ी निगरानी में संपन्न कराया गया। इस दौरान बच्चों में भी उत्साह देखा गया।
 विद्यालय के प्रबंधक जय प्रताप (गुड्डु) सिंह ने बताया कि परीक्षा के परिणामो की घोषणा अगले दिन कल दिनांक 08 अप्रैल को दोपहर 12 बजे किया जाएगा। बताया कि परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थी कल ही 2 बजे से प्रवेश ले सकते है। इस मौके पर श्री सीताराम यादव , विजय गुप्ता, के. के. सिंह, हरेराम यादव, शुभम, मंटू ,सूरज आदि उपस्तिथ रहे।

Post a Comment

0 Comments