@इमरान खान
सिकन्दरपुर,बलिया।17अप्रैल। पूर्व प्रधानमंत्री युवा तुर्क समाजवादी विचारधारा के अग्रणी राष्ट्र नायक चंद्रशेखर जी की 93 वीं जयंती के अवसर पर सिकंदरपुर विधानसभा क्षेत्र के सपा बसपा गठबंधन के कार्यालय पर संप्रदायिकता बनाम समाजवाद विषयक नाम की गोष्टी का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य रूप से सपा बसपा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने उपस्थित होकर पूर्व प्रधानमंत्री के चित्र पर फूल माला पहनाकर पुष्प अर्पित की तथा नमन किया।
इस अवसर पर पूर्व प्रधानमंत्री के जीवन पर प्रकाश डालते हुए वक्ताओं ने अपने अपने विचार व्यक्त किए।
इस अवसर पर सपा नेता डॉक्टर सुएबुल इस्लाम नें कहा कि आज देश की अलोकतांत्रिक व्यवस्था में पूर्व प्रधान मंत्री स्वर्गीय चन्द्रशेखर की कमी खल रही है। उन्होंने अपने पूरे जीवन काल में अपने राजनीतिक विचारों से मुंह तोड़ जवाब देने का काम किया है। अपने अल्पकाल कार्यकाल में देश के कई ज्वलंत मुद्दों को हल करने का कूटनीतिक प्रयास किया। निश्चित रूप से पूर्व प्रधानमंत्री का पूरा जीवन आज के वर्तमान राजनीतिक परिवेश में उतना ही प्रासंगिक है जितना उनके जीवित रहते हुए था। स्वर्गीय चंद्रशेखर जी देश को हमेशा नई दिशा देने का काम करते थे तथा सांप्रदायिकता के खिलाफ पूरे विश्व स्तर पर जाने जाते थे ।
इस अवसर पर सत्येंद्र राजभर, डॉक्टर सुएबुल इस्लाम, हरिशंकर यादव, भीष्म चौधरी, लाल बाबू यादव,चंद्रमा प्रसाद, सुरेश राम, हरिंदर राम,गुड्डू मलिक, तौकीर खान,हीरामणि प्रसाद, डॉक्टर सुग्रीम चौहान, फिरोज खान बदरुद्दीन खान, इशरत अली, अजय कुमार भारती, लाल जी राम,राकेश कुमार गौतम, तसव्वर खान, राम अवध यादव ,रमापति चौहान,अजीत यादव,युवा नेता दानिश अंसारी,कार्यालय अध्यक्ष फारूक खान आदि लोग मौजूद रहे।
अध्यक्षता विश्राम चौधरी नें तथा संचालन रणजीत भारती नें किया।
0 Comments