सिकंदरपुर बलिया।11 अप्रैल। नगर के मनीयर मार्ग पर स्थित एलपीएस संस्थान के प्रांगण में आयोजित वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।। जिसमें इंस्टीयूट के बच्चों नें बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। जिसमें तीन बच्चे सुनिधि, शमशाद व कृष्णा तिवारी ने बाजी मारा। जिन्हें इंस्टीयूट के तरफ से कप, और मेडल देकर पुरस्कृत किया गया। 12 छात्र-छात्राओं के बीच आयोजित इस वाद विवाद प्रतियोगिता में तीन छात्रों ने बाकी के नौ छात्रों को पछाड़ दिया। अव्वल आए छात्रों को कप, मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया।
0 Comments