Ticker

6/recent/ticker-posts

बच्चों से भरी नीजी स्कूल वैन में लगी आग बाल बाल बचे बच्चे



सिकन्दरपुर, बलिया।24 अप्रैल।सोमवार को बच्चों से भरी एक विद्यालय की मैजिक में आग लग गई। राहत की बात यह रही कि हादसे में कोई छात्र हताहत नहीं हुआ। 
सिकन्दरपुर स्थित एक पब्लिक स्कूल का वाहन सोमवार को चड़वा- बरवां की ओर से सुबह में बच्चों लेकर आ रहा था। गांव में खेतों में काम कर रहे कुछ किसानों ने वाहन के नीचे से धुआ उठता देखा। वह चिल्लाते हुए मैजिक की तरफ दौड़े तेज़ निकलते हुए हुए से बच्चे भी चिल्लाना शुरू किए अचानक ड्राइवर ने मैजिक खड़ा कर बच्चों को नीचे उतारे बिना वहां से भागना शुरू कर दिया मौके पर पहुंचे किसानों ने किसी तरह से बच्चों को निकाला तब तक आग की लपटें उठने लगी थी वाहन में आग लगते ही बच्चे शोर मचाने लगे। बच्चों को नीचे उतारने के बाद किसानों ने किसी प्रकार से आग पर काबू पाया। बाद में ड्राइवर को बुलाकर के स्कूल संचालक को फोन करवाया गया। लगभग 1 घंटे बाद स्कूल संचालक मौके पर पहुंचे। बच्चे इतने घबरा गए थे कि वे अब पुनः गाड़ी में बैठने का नाम नहीं ले रहे थे।

Post a Comment

0 Comments