Ticker

6/recent/ticker-posts

बहुजन समाज पार्टी के जिला संयोजक भारतेंदु चौबे ने नए पदाधिकारियों का फूल माला पहनाकर स्वागत किया



@इमरान खान

सिकन्दरपुर,बलिया।22 अप्रैल। बहुजन समाज पार्टी की तरफ से पार्टी के स्थानीय कार्यालय में सोमवार को एक स्वागत समारोह का आयोजन किया गया।
इसमें  राष्ट्रीय अध्यक्षा बहन मायावती  के निर्देशानुसार  वरिष्ठ बसपा नेता एवं पार्टी के जिला संयोजक भारतेंदु चौबे"पप्पू" द्वारा लोकसभा चुनाव के कार्यों को सुचारू ढंग से चलाने के लिए नियुक्त दो नए पदाधिकारियों को फूल माला पहनाकर स्वागत किया व पदभार ग्रहण कराया गया तथा मुह भी मीठा कराया।

दोनों पदाधिकारियों में द्वितीय जिला संयोजक पद पर नियुक्त  भागवत दास प्रेमी तथा विधानसभा सिकंदरपुर के संयोजक ओम प्रकाश भारती (मुस्तफाबाद) हैं। इस दौरान  भारतेंदु चौबे"पप्पू"द्वारा दोनों पदाधिकारियों को 71 लोकसभा क्षेत्र के पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में मतदान हेतु  आम जनता को प्रेरित करने के लिए निर्देश दिया।
जिस पर दोनों पदाधिकारियों ने आस्वस्थ करते हुवे कहा कि हम पूरी वफादारी से पार्टी के प्रति तन मन लगा देंगे तथा आपकी  उम्मीदों पर खरा उतरने का काम करेंगे।

इस अवसर पर लोकसभा प्रभारी रणजीत कुमार  भारती ,विधानसभा अध्यक्ष ओम नारायण गौतम, सुरेश राम ,लोकसभा प्रभारी गुड्डू मलिक ,तौकीर खान, रवि राम, फेकू राम ,छोटेलाल, राजकुमार मौर्या, प्रेमचंद, वीर बहादुर वर्मा, राजकुमार वर्मा पूर्व प्रधान,कार्यालय अध्यक्ष फारूक खान आदि लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments