Ticker

6/recent/ticker-posts

बसपा और सपा के पदाधिकारियों की संयुक्त बैठक में सोशल मीडिया पर चल रही खबरों को पूरी तरह से निराधार बताया गठबंधन से प्रत्याशी बदला जाएगा यह सरासर गलत





सिकन्दरपुर, बलिया। 9 अप्रैल। विधानसभा सिकंदरपुर कार्यालय पर बसपा और सपा के पदाधिकारियों की संयुक्त बैठक में सोशल मीडिया पर चल रही खबरों को पूरी तरह से निराधार बताते हुए बसपा लोकसभा प्रभारी ओम प्रकाश भारती, सुरेश राम, रणजीत भारती, ध्रुपचंद राम व आत्मा प्रसाद वर्मा ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर आ रही खबर कि गठबंधन से प्रत्याशी बदला जाएगा यह सरासर गलत है।

गठबंधन सपा बसपा के संयुक्त प्रभारी प्रत्याशी 71 लोक सभा सलेमपुर का टिकट किसी भी परिस्थिति में बदलने की सूचना व आकलन सोशल वर्क प्रिंट मीडिया पर पूरी पूरी हवा हवाई एवं विरोधियों की सोची समझी रणनीति व अफवाह है। बताया कि गठबंधन के प्रत्याशी आर. एस. कुशवाहा माननीय बहन जी के अति विश्वसनीय प्रत्याशी हैं। सपा बसपा के आस्थावान कार्यकर्ता दृढ़ संकल्पित होकर मतदाताओं के दिल जीतने में सफल प्रयास करते हुए अपने प्रत्याशी को रिकॉर्ड मतों से विजई बनाएंगे। क्योंकि सलेमपुर लोकसभा में जब भी चौंकाने वाला रिजल्ट आया है तो वह बसपा के पक्ष में आया है और आज तो समाजवादी पार्टी भी बहुजन समाज पार्टी के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने के लिए तैयार है, जो गठबंधन का प्रत्याशी है वह आने वाले दिनों में एक चौंकाने वाला रिजल्ट दे करके दिल्ली में महत्वपूर्ण सरकार बना कर के सर्व समाज का हित सुनिश्चित करेंगे। अध्यक्षता ओम नारायण गौतम व संचालन सुरेश राम ने किया। गुड्डू मलिक, भारतेन्दु चौबे, सिकन्दर गौतम, राकेश गौतम, सुनिल गौतम, जेपी यादव, अभिषेक राव सागर आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments