Ticker

6/recent/ticker-posts

सांसद रविंद्र कुशवाहा ने जन चौपाल के माध्यम से सिकंदरपुर विधानसभा का किया भ्रमण




सिकन्दरपुर, बलिया। 30 अप्रैल। सलेमपुर के वर्तमान बीजेपी सांसद 71 लोक सभा रविंद्र कुशवाहा तथा तथा  सिकंदरपुर विधायक संजय यादव ने विधानसभा सिकंदरपुर के भिमहर, कुण्डी डीह,तेंदुवा,तिलौली, बघुढ़ी, देवकली,लौहार,सरियांव,खटँगी, ईसार पिथापट्टी,बस्ती बुजुर्ग आदि गांव में जनसंपर्क एवं जन संवाद कार्यक्रम के माध्यम से लोगों से संपर्क साधा।

इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए सांसद रविंद्र कुशवाहा ने कहा कि बसपा के प्रत्याशी 400 किलोमीटर दूर से आकर बिहार में जाकर अपना सभा करने लग रहा है उसको यह नहीं पता कि यह सलेमपुर लोकसभा में नहीं आता है ।
उन्हों ने मोदी सरकार की सारी उपलब्धियों को लोगों से गिनाया कहा कि हमारी सरकार की बहुत सारी उपलब्धियां हैं।जिसमें मुख्य रूप से उज्जवला योजना,मुद्रा लोन, गरीबों के लिए शौचालय, किसानों के लिए ₹2000 खाते में आना ऐसी अनेक उपलब्धियां हैं जिनका लाभ गरीबों को मिला।

 विधायक संजय यादव ने कहा कि देश के हित के लिए एक बार फिर मोदी सरकार जो दुश्मनों को आंख दिखाने का काम किए वह आंख दिखाने वाली सरकार दुबारा बननी चाहिए । जनता से अपील की की एक बार आप लोग कमल के निशान पर बटन दबाकर एक बार फिर मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाना है।

 मंजय राय,आलोक त्रिपाठी, देवनाथ यादव,राजेंद्र सिंह, मंटू सिंह, गजेंद्र प्रताप सिंह,ओपी यादव, शुभम सोनी मंडल अध्यक्ष, मनीष सिंह ग्राम प्रधान, राजेश गौड़, जयराम वर्मा,अखिलेश वर्मा इत्यादि लोग साथ मेंमौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments