सिकन्दरपुर(बलिया) 02 अप्रैल। थाना क्षेत्र में कचिया शराब के निर्माण और बिक्री पर पूरी तरह से अंकुश हेतु सतत प्रयासरत स्थानीय पुलिस को मंगलवार को उस समय बड़ी सफलता मिली।जब मुखबिर की सूचना पर एस एच ओ राम सिंह ने महिला पुलिस एवं हमराहियों के साथ थाना क्षेत्र के दियारा कठौड़ा में अचानक छापा मारा।इस दौरान पुलिस को मौके से अनेक भट्ठियों सहित हजारों लीटर लहन मिला।जिसे सिपाहियों ने मौके पर ही नष्ट कर दिया।
एस एच ओ राम सिंह को दोपहर में बजरिये खास मुखबिर सूचना मिली कि कठौड़ा के दियारा में बड़े पैमाने पर कचिया शराब बनाया जा रहा है।सूचना मिलते ही उन्होंने उपनिरीक्षक नीलोफर बानो व महिला सिपाहियों के साथ ही कांस्टेबल भानु पाण्डेय,लव कुमार चौधरी,रणजीत यादव,रत्नेश गुप्त,उमेश कुमार व प्रभाकर चौधरी के साथ नदी पार् दियारा में अचानक छापा मारा।पुलिस का छापा पड़ते ही वहां मौजूद लोग तेजी से इधर उधर भागने में सफल रहे ।
इस दौरान मौके की तलाशी लेने पर वहां से शराब बनाने की करीब दो दर्जन भट्ठियों सहित 40 ड्रामों में करीब 8 हजार लीटर लहन पुलिस को मिले।बरामदगी के बाद एस एच ओ के निर्देश पर सिपाहियों ने सभी भट्ठियों सहित बरामद लहन को नष्ट कर दिया। पुलिस की इस कार्रवाई और बरामदगी से आस पास के गांवों के नागरिकों में काफी प्रसन्नता है।गांव वासी इसके लिए पुलिस को साधुवाद दे रहे हैं।
0 Comments