Ticker

6/recent/ticker-posts

अपना राजनीतिक अस्तित्व बचाने को दोनों विरोधी पार्टी एक हो गए- उपेंद्र तिवारी




बिल्थरारोड (बलिया): यूपी के राज्यमंत्री उपेंद्र तिवारी ने कहा कि मोदी-योगी की सरकार ने विकास के हर पैमाने पर जो उपलब्धियां हासिल की हैं, वह साथ 65 साल के गैर भाजपा दलों की सरकारों में नहीं हुआ। मोदी सरकार में बिना भेदभाव के हर क्षेत्र में विकास का कार्य हुआ है। जिसके बूते जनता का बीजेपी पर भरोसा इतना मजबूत हो गया कि यूपी में सपा-बसपा दोनों का अस्तित्व खत्म होने वाला था। जिसके कारण अपना राजनीतिक अस्तित्व बचाने को दोनों विरोधी पार्टी एक हो गए। आज देश में हर दल का एक ही नारा है कि मोदी हटाआे और मोदी चाहते है कि देश से गरीबी और भ्रष्टाचार हटआे। वे बतौर मुख्य अतिथि रविवार को बिल्थरारोड जीएमएएम इंटर कालेज के खेल मैदान में भाजयुमो द्वारा आयोजित विजय संकल्प संदेश समारोह के तहत जनसभा को संबोधित कर रहे थे। श्री तिवारी ने जनसभा में युवाआें से सीधा संवाद किया और सलेमपुर लोकसभा सीट को साधने को हर हथकंडे अपनाएं। किसानों, गरीबों व मजदूरों पर चर्चा करने के साथ ही युवाआें को बलिया के बागी तेवर भी याद दिलाया। युवाआें में जोश भरते हुए कहा कि देश को जब-जब आवश्कता पड़ी, बलिया व देश के नौजवानों ने अग्रणी भूमिका निभाई है। कहा कि दिल में धधकती आग, पैर में घनचक्कर, सर पर बर्फ और मुंह में शक्कर हो, यही नौजवान की पहचान है। आज देश व प्रदेश का युवा अपने क्षेत्र में केंद्र व प्रदेश सरकार की हर योजना को घर-घर तक पहुंचा रहा है। सपा-बसपा पर जमकर बरसते हुए कहा कि बसपा तो सदैव हर चुनाव में सिर्फ मोटी कमाई में लगी रहती थी। जबकि सपा में भ्रष्टाचार चरम पर रहा और लोक सेवा आयोग जैसी पवित्र संस्थान भी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई। सपा सरकार में सीधे साक्षात्कार के बहाने युवा बेरोजगारों से जमकर धनउगाही की गई। जबकि बीजेपी सरकार में नौकरी में अब पूरी पारदर्शिता बरती जा रही है और सीधे साक्षात्कार का खेल पूरी तरह से खत्म कर दिया गया है। किसानों को भी बीजेपी सरकार में कर्ज माफी से लेकर किसान पेंशन योजना आदि का भरपूर लाभ मिला है। जबकि सपा ने तो किसानों व गरीबों को जमकर ठगने का काम किया। सलेमपुर सांसद व भाजपा प्रत्याशी रविंद्र कुशवाहा ने कहा कि कांग्रेस सरकार में देश में जबरदस्त निराशा थी, जबकि मोदी जी ने बतौर सीएम गुजराज को माडल राज्य बना दिया और आज देश को विश्व में महाशक्ति बनाने की आेर अग्रसर है। कहा कि इस कोई गठबंधन काम नहीं करेगा क्योंकि बीजेपी और मोदी जी का सीधे जनता से गठबंधन हो गया है। इसके पूर्व सभा को जिलाध्यक्ष विनोद शंकर दुबे, बिल्थरारोड विधायक धनंजय कन्नौजिया, नपं चेयरमैन दिनेश गुप्ता, विधायक काली प्रसाद, जितेंद्र प्रताप राव, शेषनाथ आचार्य, वृंदा कुशवाहा, पीयूष चौबे, सतीश राव अंजय, अजय यादव, दिनेश्वर सिंह आदि ने भी संबोधित किया। इस दौरान भाजयुमो नेता पियुष चौबे, विनय सिंह, पिक्की वर्मा, सतीश गुप्त, चंद्र भूषण वर्मा, राममनोहर गांधी, अमित जायसवाल, निखिल सिंह बिट्टू, दिलीप सिंह, प्रमोद सिंह, सज्जन, उपेंद्र गुप्ता आदि बड़ी संख्या में भाजयुमो कार्यकर्ता मौजूद रहे।

रिपोर्ट-राममिलन यादव

Post a Comment

0 Comments