Ticker

6/recent/ticker-posts

सहतवार पुलिस की नई कार गुजारी दुष्कर्म के आरोपी पर मारपीट का मुकदमा कायम



@महेश कुमार की रिपोर्ट

इतना कुछ होने के बाद भी जिले के उच्च अधिकारियों का नहीं टूटा कुंभकरणी नींद 

सहतवार ( बलिया) । सहतवार पुलिस ने क्षेत्र के विनहाँ के मठिया मे 11/12 अपैल को हुयी बलत्कार के मामले मे आरोपी पर चार दिन बाद सोमवार को देर शायं 354,506 आई पी सी व 7/ 8 पाक्सो एक्ट के तहत मुकदमा कायम कर इति श्री कर ली है। समाचार लिखे जाने तक छात्रा का मेडिकल जाँच की अभी कोई कार्यवाही नही हुयी है। बताते चलें कि बिनहां  ग्राम के गिरी के मठिया मैं 11 अप्रैल के रात्रि कक्षा 9 मैं पढ़ने वाली  नाबालिक लड़की को पास के गांव के एक युवक द्वारा अगवा कर 24 घंटे तक मक्के के खेत में नाबालिक लड़की के साथ दुष्कर्म करता रहा परिवार के सदस्य के साथ ग्राम प्रधान अरविंद सिंह के अथक प्रयास के बाद मक्के के खेत में से बेहोशी की हालत में नाबालिग लड़की  को बरामद किया गया था जिसकी सूचना सहतवार थाना अध्यक्ष को लड़की के दिव्यांग पिता द्वारा देने के बाद थानाध्यक्ष द्वारा थाना से ही लड़की के दिव्यांग के पिता और माता को ही थाने से भगा दिया मीडिया में इसकी खबर आने के बाद थाना अध्यक्ष द्वारा मारपीट का मुकदमा कायम कर इतिश्री कर दिया गया है इस बारे मे लड़की के पिता का कहना है कि पुलिस सोमवार के शाम को हमारा मोबोईल न लिया और कहा कि मेडिकल मुआयना के लिए कल आपके पास फोन किया जायेगा ,लेकिन अभी तक न कोई फोन आया न कोई पुलिस । हम मेडिकल कराने के लिए तैयार बैठे है ,लेकिन अभी तक कोई सुचना नही है।पुलिस द्वारा हम लोगों पर दबाव बनाया जा रहा है दुष्कर्म का मुकदमा मत ली खाओ 
जिले के सभी समाचार पत्रों में य ह खबर छपने के बाद भी जिले के उच्च अधिकारी का कुंभकर्ण की नींद नहीं खुली समाचार लिखे जाने तक ना तो लड़की का मेडिकल मुआयना हुआ ना ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आया। 

 

Post a Comment

0 Comments