सिकन्दरपुर(बलिया)08 अप्रैल। तहसील सिकन्दरपुर अन्तर्गत बघुड़ी गांव में कुशवाहा समाज के लोगों एवं ग्रामीणों ने सलेमपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद व भाजपा के 2019 के चुनाव हेतु घोषित प्रत्याशी रविंद्र कुशवाहा का बहिष्कार किया।कुशवाहा समाज के लोगों एवं गांव के युवाओं ने सांसद के विरोध में पहले बाजार में बैठक किया और मुख्य मार्गों पर जुलूस के रूप में भ्रमण किया।भ्रमण के दौरान जुलूस में शामिल युवा "काम नही तो वोट नहीं", "मोदी से बैर नहीं रविन्द्र कुशवाहा आपकी खैर नही" आदि स्लोगन लिखी तख्तियां अपने हाथों में लिए चल रहे थे।साथ ही नारे भी लगा रहे थे। इस दौरान गांव के लोगों ने सांसद पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि रविंद्र कुशवाहा अपने पांच वर्ष के कार्यकाल मे एक बार भी यहां नहीं आए और न ही क्षेत्र में किसी तरह का कोई विकास कार्य कराया ।जिसका जीता जागता उदाहरण बघुड़ी से सरियाव को जाने वाला जर्जर मार्ग है।
इसी तरह गांव वालों ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ,बघुड़ी में 46 स्वास्थ्य कर्मियों का स्टाफ है, पर कभी भी इनकी 100% उपस्थिति दर्ज नहीं होती। इस स्वास्थ्य केंद्र पर सिर्फ 8 से 10 की संख्या में कर्मचारी ही आते हैं। इस केंद्र में किसी भी तरह की कोई आपातकालीन व्यवस्था नही है। बताया कि इस बारे मे सी एम ओ बलिया और क्षेत्रीय विधायक आदि को भी अवगत कराया गया लेकिन आज तक इस संबंध में कोई कार्यवाही नहीं हुई। यह भी बताया कि बघुडी गांव में क्षेत्र का सबसे बड़ा पशु चिकित्सालय है लेकिन यहां पर किसी भी तरह की कोई भी सुविधा उपलब्ध नहीं है। बिना पैसे दिए यहां पशुओं का इलाज नहीं होता है।
लोगों ने कहा कि हम मोदी जी को जिताना चाहते हैं। हमें मोदी जी से कोई बैर नहीं है। हमें बैर ऐसे सांसद से है जो चुनाव जीतने के बाद कभी अपने इस क्षेत्र की समस्याओं का संज्ञान नहीं लिया। कहा कि यदि पार्टी ने सलेमपुर क्षेत्र से रविन्द्र कुशवाहा को हटा कर दूसरा प्रत्याशी नहीं दिया तो, हम नोटा का बटन दबाने को विवश होंगे।
बैठक व जुलूस में अरविंद वर्मा,सुनील वर्मा,जगदीश वर्मा,रामदयाल वर्मा,शारदानन्द वर्मा कमलेश वर्मा, अरुण वर्मा, राजेश वर्मा, संजय श्रीवास्तव , बृजेश कुशवाहा, शिवराज पाल, बृजेश पटेल, जय प्रकाश वर्मा, रविंद्र वर्मा सुशील वर्मा सहित अन्य लोग शामिल रहे।
0 Comments