उन्हों ने अपने संबोधन में कार्यकर्ताओं से कहा कि सभी कार्यकर्ता कमर कस लें हमारे गठबंधन के प्रत्याशी आर एस कुशवाहा एक जमीनी नेता है इन्होंने गरीबी को देखा है। तथा हमारी पार्टी गरीबों असहायों दबे कुचलों की पार्टी है,तथा हमारी पार्टी गरीबों की लड़ाई लड़ती है।
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी असल मुद्दों पर वोट नहीं मांगती यह सिर्फ लोगों को आपस में लड़ाना जानती है गरीब पिछड़ों को भी लड़ाते हैं इनके के नेता राष्ट्रवाद सेनावाद हिंदुस्तान पाकिस्तान जैसी बातों को ही हवा देते रहे। यह लोग आएंगे तो भारत के संविधान को बदलने का काम करेंगे। कहा की पिछली बार इसी सिकन्दरपुर के चेतन किशोर के मैदान में आकर झूठ बोलने वाले इनके नेता का पूरा चुनाव ही हिंदुस्तान पाकिस्तान पर रह।
कहा की दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं के दबाव डालने पर यह गठबंधन हुआ है कितनी बड़ी बात है कि 24 साल बाद मुलायम सिंह मायावती का एक साथ एक ही मंच पर बैठे हुए पूरे देश की जनता ने देखा तथा इसका स्वागत भी किया। हम लोगों ने कभी नहीं सोचा था कि सपा बसपा एक साथ आएगी ठीक उसी तरह 24 साल पहले भी यही हुआ था जब दोनों पार्टियों ने एक साथ गठबंधन किया था। कहा कि चुनाव एक युद्ध की तरह होता है । हम लोगों को सिकंदरपुर में ऐतिहासिक वोट से जीतना होगा ताकि जब विपरीत परिस्थितियों में हम लोगों ने सिकंदरपुर विधानसभा से अधिक वोट पाया था
अब तो गठबंधन है हम दोनों पार्टियां एक साथ हैं हम प्लस 110000 से यहां से आर एस कुशवाहा की जीत दर्ज करेंगे। उन्होंने गठबंधन प्रत्याशी आर एस कुशवाहा से कहा कि चुनाव जीतने के बाद भी आपको दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं को साथ में लेकर चलना होगा।
आर एस कुशवाहा ने कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि हम आपसे फिर से अपील करते हैं कि कभी भी दुश्मन को कमजोर ना समझे हमको अपनी दुगनी ताकत लगानी है। मुझे 100 % यह विश्वास है कि दिल्ली में जुमले बाजों की सरकार नहीं बनेगी। बनेगी तो गठबंधन की सरकार बनेगी तथा जब केंद्र में गठबंधन की सरकार बनेगी तो केंद्र से बहुत सारा पैसा लाकर सिकंदरपुर क्षेत्र का विकास कराने का काम करूंगा। तथा जो कार्यकर्ता हमें जिताएंगे उन्हीं लोगों के माध्यम से विकास का काम कराया जाएगा। मैं यह मानता हूं कि मेरे जैसे साथी से किसी को असुविधा नहीं होगी जो साथी मुझसे जुड़ जाएगा मैं उसका साथ नहीं छोड़ता किसी भी कार्यकर्ता के मान सम्मान में फर्क नहीं आने दूंगा सबका सम्मान करूंगा काम करने की सबकी अपनी अपनी कार्यशैली है जो भी आपकी मुझसे अपेक्षाएं हैं मैं उन पर पूरी तरह से खरा उतरने का काम करूंगा।
अंत में उन्होंने समस्त कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया तथा कहा कि आप अपने को कार्यकर्ता ना समझें हर कार्यकर्ता अपने आप को आर एस कुशवाहा समझे।
इस अवसर पर भीष्म यादव,फैजी अंसारी ,रवि यादव, मदन राम ,रजिंदर चौधरी,शिव जी त्यागी, वीरेंद्र चौधरी उर्फ मंजी यादव, खालिक खान चौधरी, नमो नारायण,डॉक्टर इस्तियाक, सीपी यादव, सुरेंद्र यादव ,पप्पू खान आदि लोग मौजूद रहे।
0 Comments