निचलौल,महाराजगंज।उo.प्रo। 2 अप्रैल। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी जी ने अपना चुनावी घोषणा पत्र आज जारी किया | राहुल जी के नेर्तृत्व वाली कांग्रेस का घोषणा पत्र में वादों का अम्बार है लेकिन इसमें सिर्फ चुनावी वादे नहीं, देश की तस्वीर बदलने वाली धरातल पर काम होने वाली योजनाएं स्पष्ट दिख रही है जो केंद्र में राहुल जी के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनने पर संभव हो सकता है । ये बातें कहीं हैं समाज सेवी वारिस अली नें। उन्हों नें कहा है कि देश को जिसकी जरूरत थी उसको तरज़ीह देते हुए एक अनूठी सर्व स्वीकार्य घोषणा पत्र जारी कर राहुल जी ने अपने मजबूत आत्म विश्वास और अपने भावी विज़न का संकेत देश की समक्ष रख दिया है | राहुल जी ने अपने घोषणा पत्र में जो कुछ बड़ी बातें कही हैं वह बीजेपी के लिए चुनौती है जिसको इन्होंने कभी सोचा ही नहीं जैसे किसानों के लिए अलग से बजट, किसान समय पर कर्ज ना चूका पाए तो उसको क्रिमिनल ऑफेंस ना मानकर सिविल ऑफेंस माना जाये, यह निर्णय अब तक का ऐतिहासिक है | कहा कि शिक्षा पर जीडीपी का 6 प्रतिशत खर्च करने का निर्णय, राहुल और कांग्रेस के निर्णय से देश में बेहतर संस्थानों, स्कूलों, कॉलेजों तक सबकी पहुंच आसान हो सकेगी | किसानों गरीबों को ₹ 72000 सालाना अनुदान राशि, राष्ट्रीय व पब्लिक सुरक्षा, हेल्थ सिस्टम में सुधार, 2020 तक 22 लाख को रोजगार, 10 लाख युवाओं को ग्राम पंचायत में रोजगार, तीन साल तक युवाओं को बिजनेस शुरू करने के लिए किसी से अनुमति लेने की छूट, कांग्रेस की सफल योजना मनरेगा को 100 दिन से बढ़ा कर 150 दिन करने की बात, बेरोजगारी, गरीबी और किसानों के हर एक मुद्दे को प्राथमिकता देना, न्याय योजना की बात | इस तरह कांग्रेस का यह घोषणा पत्र विकसित भारत का बुनियादी घोषणा पत्र कहा जा सकता है | कांग्रेस ने अपने इस घोषणा को " जन आवाज घोषणापत्र " कहा है, निःसंदेह इसमें किये गए वादे जनता के आवाज और जरूरतों पर खरा उतरते हैं | अब देश की जनता इसका विश्लेषण करेगी और अपना मत प्रदान करेगी | इस समय देश राहुल जी के साथ खड़ा है,अब लोगों को कांग्रेस से कहीं ज्यादा उम्मीदें राहुल जी से है !
0 Comments