सिकन्दरपुर(बलिया)21अप्रैल। क्षेत्र के भटवाचक
ग्रामपंचायत के टोला चांदपुर में शनिवार को दोपहर में खेतों में आग लग गई।जिससे एक दर्जन से ज्यादा किसानों की दस बीघा क्षेत्रफल से अधिक गेहूं की फसल जल कर राख हो गई। यदि आस पास के गांवों के ग्रामीणों ने आग पर ततपरता से काबू नहीं पाया होता तो आग अन्य भागों में भी फैल कर भारी तबाही मचाई होती।अधीकांश फसल खेतों में खड़ी थी जबकि कुछ काट कर बोझ बना कर खलिहान में ढुलाई हेतु रखी गई थी। पीड़ितों में अधीकांश खेत मालिक हैं।
जबकि कुछ बटाईदार भी हैं।आग लगने का कारण अज्ञात है।इस दौरान एक ब्यक्ति पर आग लगाने के शक में उसकी पिटाई के बाद दो गांवों के ग्रामीण आमने-सामने आ गए।जिन्हें मौके पर मौजूद कुछ शांतिप्रिय लोगों ने समझा बुझा कर किसी प्रकार शांत कराया ।इस दौरान सूचना पा कर डायल 100 और थाने की पुलिस तत्काल मौके पर पहुँच गई।जबकि फायर ब्रिगेड की गाड़ी करीब आधा घण्टा बाद मौके पर आई।
चांदपुर गांव निवासी किसान केशव के खेत में दोपहर में किसी तरह से आग पकड़ लिया।पछुवा हवा बहने के कारण आग तेजी से अगल- बगल के खेतों में फैलने लगी।खेतों से आग और धुंआ की लपटें उठती देख कर भटवाचक, चांदपुर,बनहरा,भाटी तथा अगल -बगल के अन्य गांवों के ग्रामीण मौके की तरफ दौड़ पड़े।
इस दौरान आग तेजू राजभर,शिवा शंकर,राजेश,रामजी,सन्तोषकुमार, राजकिशोर,विजय,महेश,दिनेश,ईश्वर राजभर आदि किसानों के खेतों तक फैल गया जिससे उनमें खड़े और काटकर रखी गेहूं की फसल धू धू करके जलने लगी।इस दौरान मौके पर इकट्ठा ग्रामीणों और फायर ब्रिगेड के जवानों ने करीब एक घण्टा तक अथक प्रयास कर आग पर किसी तरह से काबू पाया।तब तक आग की चपेट में आये सभी खेतों के गेहूं की फसल जल कर रख हो गई।
0 Comments