Ticker

6/recent/ticker-posts

71 लोकसभा के कांग्रेस प्रत्याशी राजेश मिश्रा का जिले में प्रथम आगमन पर कार्यकर्ताओं नें फूल मालाओं से किया स्वागत




रेवती।बलिया।20 अप्रैल। पूर्व एम एल सी व सलेमपुर लोकसभा में कांग्रेस के प्रत्याशी घोषित होने के बाद सैकड़ो गाड़ियों के काफिले के साथ बांसडीह  केवरा,सहतवार, त्रिकालपुर,रेवती आदि विभिन्न जगहों पर प्रथम बार आगमन पर कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने अपने नेता राजेश मिश्रा का फूल मालाओं से स्वागत किया जम कर की नारेबाजी सर्व प्रथम पूर्व सांसद डा राजेश मिश्रा ने रेवती बस स्टैंड पर हनुमान मंदिर पर माथा टेका तथा सभी लोगो से मिलने के तुरन्त बाद उनका काफिला आगे के लिए बढ़ गया। 

उनके साथ राजेश सिंह  एआईसीसी मेंबर उत्तर कांग्रेस कमेटी के सचिव बृजेश सिंह का राघवेंद्र सिंह पूर्व जिला अध्यक्ष कांग्रेस  महेश कुमार, अताउल्ला खान, ददन पाण्डेय , भारत पाण्डेय, प्रेमा तिवारी, नारायण जी  सिंह, संदीप ओझा, अवधेश पाण्डेय, धुरी राय, किन्नू मियां, अतउल्ला खान, अनवर अली, जाकिर हुसैन, हाफिज हबीबुल्लाह, शकील अहमद, आदि लोग मौजूद रहे।

@ महेश कुमार

Post a Comment

0 Comments