Ticker

6/recent/ticker-posts

पत्रकार के पुत्र के मांगलिक कार्यक्रम में जा रहे पत्रकार बाइक दुर्घटना में घायल




रेवती। बलिया। बाइक द्वारा मांगलिक कार्यक्रम में जा रहे  पत्रकार के सामने अचानक ब्रेकर आ जाने के कारण संतुलन बिगड़ जाने से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए जिनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है

क्षेत्र के रेवती निवासी पत्रकार महेश कुमार अपनी बाइक द्वारा 23 अप्रैल के रात्रि को दोकटी एक दैनिक अखबार के संवाददाता के पुत्र के शादी समारोह में भाग लेने जा रहे थे वह जैसे ही दोकटी थाना के समीप पहुंचे ही थे कि की अचानक पड़े ब्रेकर से उनकी गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया तथा बाईक सड़क किनारे खम्बे से जा टकराई जिससे वह गिर कर गम्भीर रूप से घायल हो गए । मौके पर जमा भीड़ ने उन्हें सी.एक.सी सोनबरसा पहुंचाया जहां पर उनका प्राथमिक उपचार किया गया।
इस दौरान वह 12 घंटे तक बेहोश रहे। तथा होश आने पर गंभीर स्थिति को देखते हुए परिजन उन्हें जिला अस्पताल बलिया के लिए लेकर रवाना हो गए जहां पर उनका इलाज चल रहा है।
 घायल पत्रकार महेश कुमार का कहना है  की अगर ब्रेकर इतना बड़ा नहीं होता तो घटना टल सकती थी।

 वहां से गुजरने वाले स्थानीय राहगीरों का कहना था की यहां पर बहुत से हादसे हो चुके हैं घटना रोकने के लिए ब्रेकर हटाना अति आवश्यक है।

Post a Comment

0 Comments