Ticker

6/recent/ticker-posts

कड़ी निगरानी में ज्ञान कुंज एकेडमी में प्रवेश परीक्षा का दूसरा चक्र संपन्न



सिकन्दरपुर,बलिया।14 अप्रैल। तहसील क्षेत्र के बंशी बाजार स्थित ज्ञान कुंज अकैडमी में शिक्षा सत्र 2019-2020 के लिए प्रवेश परीक्षा का दूसरा चक्र आज संपन्न हो गया।सभी के लिए शिक्षा को सुगम ढंग से उपलब्ध कराने के नियत से विद्यालय प्रबंधन ने इस वर्ष प्रवेश परीक्षा के द्वितीय चक्र को आयोजित करने का निर्णय लिया ऐसा करना इसलिए भी अनिवार्य हो गया था की पठन-पाठन को उत्तम व्यवस्था और कड़े अनुशासन के साथ-साथ परीक्षाफल में गुणवत्ता से प्रभावित होकर क्षेत्रीय जनता ने अपने पाल्यों के लिए प्रवेश सुविधा उपलब्ध कराने हेतु प्रवेश परीक्षा की द्वितीय चक्र की जोरदार मांग रखी।
इसके साथ ही प्रथम चक्र की प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित अभ्यर्थी न्यूनतम अर्हता अंक प्राप्त नहीं कर सके थे जिसके कारण उन्हें प्रवेश में वंचित हो जाना पड़ा विद्यालय के प्रबंधक डॉ डी.एन सिंह ने स्पष्ट किया कि जनहित के दृष्टिगत प्रवेश परीक्षा के द्वितीय चक्र का आयोजन उचित है।

ज्ञात हो कि शिक्षा में बनाए रखने के लिए अन्य विद्यालयों के प्रवेसार्थियों को प्रवेश परीक्षा देनी पड़ती है। इस बार पूर्व प्राथमिक से पांचवी कक्षा के लिए और 11वीं कक्षा के उपलब्ध रिक्तियों के सापेक्ष द्वितीय चक्र की प्रवेश परीक्षा में कुल 326 सदस्यों ने भाग लिया विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती सुधा पांडे ने बताया कि वांछित कक्षा में प्रवेश हेतु छात्रों के पास पिछली कक्षा की न्यूनतम समझ होनी चाहिए। जिससे कि वे आगामी कक्षा के पाठ्यक्रम को भली-भांति समझ सके इस लिहाज से प्रवेश परीक्षा का आयोजन का निर्णय विद्यालय के प्रबंधन को लेना पड़ा प्रवेश परीक्षा की उप संचालिका एवं उप प्रधानाचार्या श्रीमती शीला सिंह ने बताया कि हमारा पूरा प्रयास यह होना चाहिए कि विद्यालय पात्र अभ्यर्थियों को अच्छी शिक्षा दे सके इसलिए पूरी पारदर्शिता और इमानदारी से बच्चों के प्रवेश परीक्षा ली जाती है। विभिन्न कक्षाओं में प्रवेश हेतु जो उपलब्धियां बनती है उन्हें परीक्षा में योग्य परीक्षार्थियों से भरा जाएगा आज की परीक्षा का परिणाम 16 अप्रैल को विद्यालय से नोटिस बोर्ड पर चस्पा कर दिया जाएगा साथ ही सफल अभ्यर्थियों को उनके मोबाइल नंबर पर मैसेज कर दिया जाएगा

परीक्षा में दीपक तिवारी,नेहा राय,एम.एन पांडे, अजय गुप्ता,राकेश पांडे, हरिकेश मौर्या, सुनील राय, विकास मिश्रा,जैनेंद्र राय का विशेष योगदान रहा।


                                             
                                @इमरान खान

Post a Comment

0 Comments