Ticker

6/recent/ticker-posts

होली मिलन एवं सम्मान समारोह के अवसर पर स्वजातीय लोगाें ने एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर शुभकामनाएं दी




@imran khan

सिकन्दरपुर, बलिया।21 अप्रैल। तहसील क्षेत्र के मालदह स्थित विश्वकर्मा मैरेज हाल में विश्वकर्मा महासभा के तत्वावधान में होली मिलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन रविवार की दोपहर को किया गया। विश्वकर्मा समाज की ओर से आयोजित की गई इस कार्यक्रम में स्वजातीय लोगाें ने एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं।
 कार्यक्रम में विश्वकर्मा समाज के मुख्य अतिथि महेंद्र विश्वकर्मा ने स्वजातीय लोगों से कहा कि एकजुट होकर रहें। एकजुटता में ही संगठन की मजबूती है। विशिष्ट अतिथि बुध लाल विश्वकर्मा ने कहा कि हमारा समाज के बारे में कोई सोचता नहीं है। कहा कि यदि हमारे समाज में शिक्षा का विस्तार हुआ और हमारी आने वाली पीढ़ी शिक्षित हुई तो आगे चलकर हम भी देश प्रदेश का नेतृत्व कर सकते हैं। जरूरी है कि हम भी अपने बच्चों को भरपूर शिक्षा दें। 

महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष मारकण्डेय विश्वकर्मा ने कहा कि जिले में विश्वकर्मा समाज अलग-थलग पड़ा हुआ था, लेकिन विश्वकर्मा महासभा ने सभी को एक सूत्र में पिरोने का काम किया है और आज के कार्यक्रम में पूरे जिले के कोने कोने से उपस्थित विश्वकर्मा बंधुओं ने यह सिद्ध कर दिया है कि हम एक हैं। समारोह को मुख्य रूप से रामबचन विश्वकर्मा, सुरेंद्र शर्मा, श्याम लाल विश्वकर्मा, बहादुर विश्वकर्मा, शिव चंद विश्वकर्मा, बृजेश विश्वकर्मा, विजय विश्वकर्मा आदि ने बतौर वक्त संबोधित किया। इस दौरान केशव विश्वकर्मा, कमल शर्मा, विनोद शर्मा, डॉ जितेंद्र, नंदजी नंदा, श्रीगुण विश्वकर्मा, सत्यनारायण विश्वकर्मा आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता जयहिंद विश्वकर्मा व संचालन मार्कंडेय शर्मा ने किया।

Post a Comment

0 Comments