दियारा क्षेत्र में आतंक का पर्याय बना शंकर सिंह उर्फ फौजिया मारा गया, पुलिस ने ली राहत की सांस @महेश कुमार बैरिया (बलिया) बलिया, छपरा व भोजपुर जनपद के सीमावर्ती क्षेत्रों का कुख्यात अपराधी शंकर सिंह उर्फ फौजिया (48) का रविवार को रिविलगंज थाना क्षेत्र के गंगा इस पार सिताब दियारा के पूरब दरोगा राय के डेरा पर गला रेत कर हत्या कर दी गई। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उल्लेखनीय है कि गंगा व घाघरा नदियों के बीच क्षेत्र को डउल कहा जाता है, और इस क्षेत्र का कुख्यात अपराधी था शंकर सिंह उर्फ फौजिया, जो दोनों नदियों से गुजरने वाले बालू लदी नौकाओं के अलावा अन्य सामानों को लेकर आने-जाने वाली नावों व जहाजों से रंगदारी वसूलता था। इस क्षेत्र में परवल की खेती करने वाले व मछली मारने वाले भी उसे रंगदारी देने को मजबूर थे। भोजपुर जनपद के बहरड़ा थाना क्षेत्र निवासी शंकर सिंह उर्फ फौजिया ने दियारा क्षेत्र में अपना गिरोह बना रखा था, जो अत्याधुनिक असलहों से लैस होकर आने-जाने वाली नौकाओं से रोज लाखों की वसूली करता था। इस दियारा क्षेत्र में अन्य भी आपराधिक लोग सक्रिय हैं किंतु अन्य गिरोह इसके आतंक के चलते गंगा, घाघरा में चलने वाली नौकाओं से वसूली नहीं करते थे। उन्हें चोरी, डकैती, अपहरण करने की फौजिया ने छूट दे रखी थी। जिससे अन्य अपराधी गिरोह के लोग इससे खार खाए हुए थे। उन्हीं आपराधिक गिरोह में से किसी ने फौजिया की गला रेतकर हत्या कर दी। तीन जनपदों के पुलिस के बीच सिर दर्द बने शंकर सिंह उर्फ फौजिया की हत्या पर पुलिस ने राहत की सांस ली है। लोगों का कहना है कि राहघाट की दुरुहता व डउल क्षेत्र में खूंखार अपराधियों को पकड़ने या मारने के लिए पुलिस नहीं जाती है। जिससे इस क्षेत्र में आजादी के साथ आपराधिक गिरोह के लोग विचरण करते हैं। रात के अंधेरे में अन्य क्षेत्रों में जाकर आपराधिक घटनाओं का अंजाम देते हैं और रात के अंधेरे में फिर डउल क्षेत्र में आ जाते हैं। अब जबकि इस क्षेत्र के अपराधियों का सरगना माने जाने वाला शंकर सिंह उर्फ फौजिया मारा गया है, तब आपसी गैंगवार में अन्य अपराधियों के आने वाले दिनों में मारे जाने की उम्मीद है। देखना है आगे क्या होता है किंतु शंकर सिंह उर्फ फौजिया के मारे जाने से प्रशासन व आम लोग दोनों काफी खुश नजर आ रहे हैं।
0 Comments