सिकन्दरपुर(बलिया)05अप्रैल।नगर के मोहल्ला मुड़ियापुर स्थित हजरत सैयद मीर शाह बाबापीर (मामू साहब )के सालाना उर्स के मौके पर उनके मजार पर काफी संख्या में अकीदतमंदों ने हाजिरी दिया।चादरपोशी किया ,फातेहा पढ़ी और मुल्क की सलामती व समाज की भलाई के लिए दुआ मांगी। उर्स का आगाज़ गागर भराई की रस्म अदायगी और कुल शरीफ के बाद हुआ।ततपश्चात अकीदतमंदों द्वारा मजार पर चादरपोशी करने,फातेहा पढ़ने व मिन्नतें मांगने का जो सिलसिला शुरू हुआ वह मध्य रात तक चलता रहा। मजार के खादिम मुस्तफा शाह ने बताया कि सैयद मीर शाह काफी करामाती और पहुंचे हुए शख्सियत थे।जो भी ब्यक्ति सच्चे मन से इनकी दर पर हाजिरी देता है।उसकी मुराद निश्चित रूप से पूरी होती है।उर्स के मेक पर जायरीन की सुविधा हेतु रोशनी,पानी आदि की समुचित ब्यवस्था की गई थी।अहमद खान,असगर शाह,खुर्शीद शाह,निजाम शाह,मुमताज खां, कमरुल हसन ,यासीन अंसारी आदि प्रमुख लोग मौजूद रहे।
0 Comments