बिल्थरारोड (बलिया): लोकसभा चुनाव हेतु जारी आदर्श आचार संहिता का मंगलवार की रात बिल्थरारोड में जमकर धज्जियां उड़ी। पैसे की हनक पर देर रात तक भोजपुरी कलाकार थिरकते रहे, लाउडस्पीकर बजता रहा, माइक पर भोजपुरी गायक निशा पांडेय, रितेश पांडेय व काजल रघवानी आदि कलाकार अपने गीतों की धून पर देर रात तक थिरकते रहे। सैकड़ों की संख्या में युवा देर रात तक जमे रहे और स्थानीय प्रशासनिक अमला बेखबर सा बना रहा। जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। मौका बिल्थरारोड तहसील के चंदायर बलीपुर ग्रामपंचायत में एक भवन के गृहप्रवेश का है। जहां भोजपुरी गायक कलाकारों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम का भी आयोजन होना था। इसके लिए आयोजकों ने स्थानीय प्रशासन से बकायदा अनुमति भी लिया। प्रशासन ने कार्यक्रम हेतु सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक लाउडस्पीकर संग कार्यक्रम की अनुमति दी। भव्य आयोजन में क्षेत्र के अधिकांश अधिकारियों ने भी शिरकत किया। जिसके बाद रात नौ बजे से प्रारंभ रंगारंग कार्यक्रम देर रात तक चलता रहा। गायक निशा पांडेय ने भक्ती गीत से कार्यक्रम की शुरूआत की। इसके बाद रितेश पांडेय व काजल राघवानी आदि कलाकारों ने छपरा में छठ मनायेंगे... व झलकता हमरो जवनिया ए राजा... आदि गानों से रात करीब 12 बजे तक हजारों की भीड़ को कार्यक्रम स्थल पर जमे रहने को विवश कर दिया।
0 Comments